लखनऊ : दुनिया में हर साल काफी संख्या में लोग किसी न किसी कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेते हैं. भारत में भी ये आंकड़ा कम नहीं है. ज्यादातर मामलों में आत्महत्या करने वाला पंखे का सहारा लेते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पंखा मौत का फंदा नहीं बनेगा. दरअसल, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने एक खास तरह का स्मार्ट डाउन रॉड बनाया है. इस रॉड के सहारे पंखा लटकाने के कई फायदे होंगे.
इस राॅड को स्पेशल लैच मैकेनिज्म का प्रयोग करके बनाया गया है. यह रॉड अपने आप में खास है. इसमें तीन दो-दो फीट के स्टील रॉड का प्रयोग किया गया है. रॉड के सबसे ऊपरी हिस्से में स्प्रिंग और मैग्नेट कपलर का यूज किया गया है. इस रॉड पर पंखा लटकाया जाएगा. खास बात ये है कि इस पर 40 किलो या इससे ज्यादा का भार होते ही रॉड खुल जाएगा और पंखा नीचे चला आयेगा. ऐसे में पंखे का इस्तेमाल कर फांसी पर लटकने वाले के लिए काम नहीं आयेगा.
साफ-सफाई में भी होगी आसानी : पंखे की साफ-सफाई का काम जोखिम भरा होता है. सफाई के लिए सीढ़ी का प्रयोग किया जाता है या तो फिर मेज और स्टूल का सहारा लेना पड़ता है. इस दौरान कई बार गिरने का खतरा तो रहता भी है, करंट लगने का डर भी होता है, लेकिन इस खास तरह के स्मार्ट रॉड में पंखा टंगा होने पर साफ-सफाई काफी आसान हो जाएगी. पंखे के पास नहीं जाना होगा, बल्कि पंखा ही नीचे आ जाएगा. सफाई करने के लिए बस किसी डंडे से पंखे को नीचे से पुश करना होगा. इसके बाद रॉड धीरे-धीरे खुलता जाएगा और पंखा नीचे आ जाएगा. इसी तरह सफाई के बाद पंखे को ऊपर करने पर रॉड अपने आप छोटा हो जाएगा. इस स्मार्ट रॉड का पेटेंट हो गया है. बस अब इसे कॉमर्सलाइज कराने पर जोर है.