ETV Bharat / state

वेब सीरीज 'तांडव' के कलाकारों को हजरतगंज पुलिस जारी करेगी नोटिस - तांडव

राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस वेब सीरीज 'तांडव' के एक्टर, डायरेक्टर, निर्देशक, लेखक एवं अमेजॉन प्राइम के ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड को नोटिस जारी करेगी. FIR लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है.

तांडव के कलाकार
तांडव के कलाकार
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 6:36 PM IST

लखनऊ: चर्चित वेब सीरीज 'तांडव' के एक्टर, डायरेक्टर, निर्देशक, लेखक एवं अमेजॉन प्राइम के ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. हजरतगंज पुलिस जल्द इन कलाकारों सैफ अली खान, डिंपल और जीशान को नोटिस जारी करेगी.

वेब सीरीज तांडव रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. वेव सीरीज में कई अशोभनीय बातों और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण खराब तरीके से करने के मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजॉन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ बीते रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. FIR लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है.

FIR
FIR

सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की भावनावों को ठेस पहुंचाना
सब इंस्पेक्टर अमरनाथ ने एफआईआर में लिखा है कि इस वेब सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसके बाद ही कई अधिकारियों ने इस सीरीज को देखा तो पाया कि सीरीज के प्रथम एपीसोड के 17वें मिनट में देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है. जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है. इसी तरह कई जगह पर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद हैं. महिलाओं का अपमान करने जैसे कई दृश्य भी हैं. इस सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. लिहाजा इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अमेजॉन प्राइम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना जरूरी है. इस मामले में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

FIR
FIR

अमेजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भी किया गया तलब
जेपी नेता समेत कई संगठनों की ओर से इस सीरीज को बैन करने की मांग के बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है. मंत्रालय ने अमेजॉन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है. मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि 'मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) को संज्ञान में लिया है और अमेजॉन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. मुंबई उत्तर-पूर्व से सांसद कोटक ने आरोप लगाया है कि ऐसे मंचों पर अक्सर हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने शिकायत की है कि 'तांडव' वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है.

हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला का कहना है कि मामले की विवेचना एसएसआई अमरनाथ यादव द्वारा की जा रही है. बहुत जल्द सैफ अली, डिंपल कपाड़िया और जीशान के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा और पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. अन्य सभी आरोपियों के बयान पुलिस मुंबई जाकर दर्ज कर चुकी है. अमेजॉन प्राइम के ओरिजनल कंटेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित का बयान भी कल दर्ज हो चुका है. इन सारे आरोपियों का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी.

लखनऊ: चर्चित वेब सीरीज 'तांडव' के एक्टर, डायरेक्टर, निर्देशक, लेखक एवं अमेजॉन प्राइम के ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. हजरतगंज पुलिस जल्द इन कलाकारों सैफ अली खान, डिंपल और जीशान को नोटिस जारी करेगी.

वेब सीरीज तांडव रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. वेव सीरीज में कई अशोभनीय बातों और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण खराब तरीके से करने के मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजॉन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ बीते रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. FIR लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है.

FIR
FIR

सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की भावनावों को ठेस पहुंचाना
सब इंस्पेक्टर अमरनाथ ने एफआईआर में लिखा है कि इस वेब सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसके बाद ही कई अधिकारियों ने इस सीरीज को देखा तो पाया कि सीरीज के प्रथम एपीसोड के 17वें मिनट में देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है. जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है. इसी तरह कई जगह पर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद हैं. महिलाओं का अपमान करने जैसे कई दृश्य भी हैं. इस सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. लिहाजा इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अमेजॉन प्राइम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना जरूरी है. इस मामले में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

FIR
FIR

अमेजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भी किया गया तलब
जेपी नेता समेत कई संगठनों की ओर से इस सीरीज को बैन करने की मांग के बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है. मंत्रालय ने अमेजॉन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है. मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि 'मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) को संज्ञान में लिया है और अमेजॉन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. मुंबई उत्तर-पूर्व से सांसद कोटक ने आरोप लगाया है कि ऐसे मंचों पर अक्सर हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने शिकायत की है कि 'तांडव' वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है.

हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला का कहना है कि मामले की विवेचना एसएसआई अमरनाथ यादव द्वारा की जा रही है. बहुत जल्द सैफ अली, डिंपल कपाड़िया और जीशान के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा और पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. अन्य सभी आरोपियों के बयान पुलिस मुंबई जाकर दर्ज कर चुकी है. अमेजॉन प्राइम के ओरिजनल कंटेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित का बयान भी कल दर्ज हो चुका है. इन सारे आरोपियों का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.