ETV Bharat / state

हरीश रावत ने CM धामी को दी नसीहत, कहा- भ्रम तो एक का टूटना ही है लेकिन BJP के कर्म हैं खराब - Harish Rawat latest statement

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि यूपी में तीसरे विकल्प के तौर पर लोग कांग्रेस को देख रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में जनता थानेबाज और बुलडोजर बाज से ज्यादा परेशान है. इसलिए तीसरे विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रही है. उन्होंने सीएम धामी को भी नसीहत दी.

हरीश रावत
हरीश रावत
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 6:04 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यूपी चुनाव प्रचार से लौट आए हैं. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि यूपी में तीसरे विकल्प के तौर पर लोग कांग्रेस को देख रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में जनता थानेबाज और बुलडोजरबाज से ज्यादा परेशान है. इसलिए तीसरे विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी ने भाजपा को चित करने का काम किया है.

हरीश रावत ने कहा कि 5 राज्यों के होने वाले चुनाव में 4 राज्यों में कांग्रेस आ रही है, जबकि एक राज्य में अन्य पार्टी आ रही है, जबकि भाजपा शून्य पर इस बार रहेगी. वहीं बीजेपी के 60 के पार के नारे के बाद बीजेपी के कुछ नेताओं के 35 सीटें जीतने के बयान पर हरीश रावत ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अभी तो मतगणना में टाइम है, लेकिन मतगणना के दिन बीजेपी कहीं 25 सीटों पर न सिमट जाए.

हरीश रावत
पढ़ें- गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहीं ये बातें

हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नसीहत देते हुए कहा है कि भ्रम तो एक का टूटना ही है, लेकिन बीजेपी के कर्म खराब हैं, इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का भ्रम टूटने वाला है. गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के दावे को भ्रम बताया था, जिस पर हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नसीहत दी है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यूपी चुनाव प्रचार से लौट आए हैं. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि यूपी में तीसरे विकल्प के तौर पर लोग कांग्रेस को देख रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में जनता थानेबाज और बुलडोजरबाज से ज्यादा परेशान है. इसलिए तीसरे विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी ने भाजपा को चित करने का काम किया है.

हरीश रावत ने कहा कि 5 राज्यों के होने वाले चुनाव में 4 राज्यों में कांग्रेस आ रही है, जबकि एक राज्य में अन्य पार्टी आ रही है, जबकि भाजपा शून्य पर इस बार रहेगी. वहीं बीजेपी के 60 के पार के नारे के बाद बीजेपी के कुछ नेताओं के 35 सीटें जीतने के बयान पर हरीश रावत ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अभी तो मतगणना में टाइम है, लेकिन मतगणना के दिन बीजेपी कहीं 25 सीटों पर न सिमट जाए.

हरीश रावत
पढ़ें- गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहीं ये बातें

हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नसीहत देते हुए कहा है कि भ्रम तो एक का टूटना ही है, लेकिन बीजेपी के कर्म खराब हैं, इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का भ्रम टूटने वाला है. गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के दावे को भ्रम बताया था, जिस पर हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नसीहत दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.