लखनऊ : 1 जुलाई 2017 को भारत सरकार द्वारा पूरे देश में जीएसटी लागू कर दिया गया था, जिसके बाद से विपक्ष का लगातार आरोप रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस चुनावी दौर में ईटीवी भारत ने जाना कि, क्या है व्यापारियों का मूड और कितना फायदेमंद साबित हो रहा है जीएसटी.
- इस पड़ताल में व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद से उन्हें और आराम हुआ है, लेकिन टैक्स के अलग-अलग स्लैब होने के चलते पेपर वर्क काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से उन्हें थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- व्यापारियों का कहना है कि जो व्यक्ति पहले से ही टैक्स दे रहा है, उसे किसी भी तरीके की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
- इस व्यवस्था के लागू होने के बाद से उन्हें व्यापार करने में काफी आसानी हुई है, जिसका फायदा उन्हें भविष्य में मिलेगा.
- वही जीएसटी लागू होने के बाद से ही व्यापारियों की सिंगल विंडो सिस्टम की मांग रही है, जिससे उनका वर्क लोड कम हो सके और आसानी से वह व्यापार कर सकें.
वन नेशन वन टैक्स जीएसटी लागू होने के बाद से जहां एक तरफ विपक्ष हमेशा सरकार पर हमलावर रहा है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद से व्यापार करने में काफी आराम मिला है, लेकिन उनका वर्क लोड भी काफी बढ़ गया है. जिसके लिए वह शुरू से ही सिंगल विंडो सिस्टम की मांग कर रहे हैं.