ETV Bharat / state

रामकृष्ण मठ में भव्य सरस्वती पूजन, आज होगा मां की प्रतिमा का विसर्जन - रामकृष्ण मठ में भव्य सरस्वती पूजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित श्रीरामकृष्ण मठ में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल पर प्रसारण भी किया गया.

रामकृष्ण मठ में भव्य सरस्वती पूजन
रामकृष्ण मठ में भव्य सरस्वती पूजन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:35 AM IST

लखनऊः जिले के निराला नगर स्थित श्रीरामकृष्ण मठ में मंगलवार को श्री सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. यह आयोजन हर्षोल्लास एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूरा हुआ. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत बसंत पंचमी पर्व मनाया गया. पूजन कार्यक्रम यूट्यूब चैनेल ‘रामकृष्ण मठ लखनऊ’ के माध्यम से भी सीधा प्रसारित किया गया.

रामकृष्ण मठ में भव्य सरस्वती पूजन
रामकृष्ण मठ में भव्य सरस्वती पूजन

प्रातः कालीन पूजा
बसंत पंचमी पर प्रथम चरण में देवी सरस्वती की प्रतिमा के पूजा के साथ-साथ वेदी पर श्री मां शारदा देवी की तस्वीर को भव्य सजावट के साथ रखा गया. दोनों प्रतिमाओं की एक साथ पूजा हुई. इस संबंध में मठ अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज ने बताया कि श्री रामकृष्ण परमहंस कहा करते थे कि श्री मां शारदा देवी स्वयं सरस्वती एवं ज्ञानदायनी हैं. जीवों के अज्ञान का अंधकार नाश करने के लिए उनका अविर्भाव हुआ था. इसी वचन को ध्यान में रखते हुए रामकृष्ण मठ में सरस्वती पूजा में मां सरस्वती के साथ मां शारदा देवी की पूजा भी की गई. बसंत पंचमी, बसंत ऋतु के आगमन की सूचना देती है. देवी सरस्वती व श्री मां शारदा के आशीर्वाद से हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश होते रहे एवं हमारा जीवन भी बसंत ऋतु जैसा प्राणवान एवं आनन्दपूर्ण हो जाए इसी विश्वास के साथ सरस्वती पूजा मनाया जाता है.

ज्ञान दो प्रकार का होता है
स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ने ‘'श्री मां सरस्वती ज्ञान की सर्वश्रेष्ठ शक्ति है’ विषय पर बताया कि ज्ञान दो प्रकार के होते हैं. एक स्वःज्ञान व पराज्ञान. स्वःज्ञान में व्यक्ति मां सरस्वती की अनुकम्पा से अपनी शिक्षा दीक्षा को प्राप्त कर लेता है वहीं पराज्ञान वह ज्ञान है या हम यूं कहें कि इस ज्ञान से व्यक्ति के मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. इसलिए सरस्वती पूजा संसार में वास करने वाले हर आयु वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है.

भक्ति-संगीत
मां की पूजा श्रीदामसखा चक्रवर्ती की ओर से संपन्न हुई. सुबह पूजा शुरू होने के पश्चात श्री मां सरस्वती देवी की स्तुति में भक्ति गीत कानपुर के अशोक मुखर्जी की ओर से गाया गया. उनके साथ तबले पर संगत शुभम राज ने की. उसके बाद देवी को बाल भोग चढ़ाया गया.

बच्चों को कराया अक्षर ज्ञान
इस अवसर पर कई बच्चों को हातेखड़ि अनुष्ठान के माध्यम से अक्षरों से परिचित कराया गया. इसके बाद देवी को अन्न भोग चढ़ाया गया. लगभग 2000 भक्तगणों को प्रसाद का वितरण हुआ.

सायंकालीन पूजा
शाम को श्री श्री ठाकुर जी की आरती के उपरान्त श्री श्री मां सरस्वती देवी की आरती की गई. देवीनाम सकीर्तन स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी के नेतृत्व में हुआ. उसके उपरान्त भक्तिगीत कानपुर के अशोक मुखर्जी द्वारा गाया गया.

आज मां की विदाई
मां सरस्वती की पूजा बुधवार (17 फरवरी) को सुबह 5ः10 बजे से होगी. स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ‘ श्री मां शारदा - श्री श्री सरस्वती की अवतार’ विषय पर प्रवचन देंगे तथा प्रातः 8ः50 बजे पुष्पांजलि के पश्चात प्रातः 9ः10 बजे देवी की दर्पण का विर्सजन एवं भजन, विदाई भजन एवं प्रसाद वितरण होगा. श्री श्री सरस्वती देवी की मृन्मयी प्रतिमा का विसर्जन पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ गोसाईगंज थाना अर्न्तगत ग्राम बक्कास में स्थित रामकृष्ण मठ के निजी तालाब में किया जाएगा, जिससे लखनऊ का पर्यावरण प्रदूषित न हो.

लखनऊः जिले के निराला नगर स्थित श्रीरामकृष्ण मठ में मंगलवार को श्री सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. यह आयोजन हर्षोल्लास एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूरा हुआ. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत बसंत पंचमी पर्व मनाया गया. पूजन कार्यक्रम यूट्यूब चैनेल ‘रामकृष्ण मठ लखनऊ’ के माध्यम से भी सीधा प्रसारित किया गया.

रामकृष्ण मठ में भव्य सरस्वती पूजन
रामकृष्ण मठ में भव्य सरस्वती पूजन

प्रातः कालीन पूजा
बसंत पंचमी पर प्रथम चरण में देवी सरस्वती की प्रतिमा के पूजा के साथ-साथ वेदी पर श्री मां शारदा देवी की तस्वीर को भव्य सजावट के साथ रखा गया. दोनों प्रतिमाओं की एक साथ पूजा हुई. इस संबंध में मठ अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज ने बताया कि श्री रामकृष्ण परमहंस कहा करते थे कि श्री मां शारदा देवी स्वयं सरस्वती एवं ज्ञानदायनी हैं. जीवों के अज्ञान का अंधकार नाश करने के लिए उनका अविर्भाव हुआ था. इसी वचन को ध्यान में रखते हुए रामकृष्ण मठ में सरस्वती पूजा में मां सरस्वती के साथ मां शारदा देवी की पूजा भी की गई. बसंत पंचमी, बसंत ऋतु के आगमन की सूचना देती है. देवी सरस्वती व श्री मां शारदा के आशीर्वाद से हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश होते रहे एवं हमारा जीवन भी बसंत ऋतु जैसा प्राणवान एवं आनन्दपूर्ण हो जाए इसी विश्वास के साथ सरस्वती पूजा मनाया जाता है.

ज्ञान दो प्रकार का होता है
स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ने ‘'श्री मां सरस्वती ज्ञान की सर्वश्रेष्ठ शक्ति है’ विषय पर बताया कि ज्ञान दो प्रकार के होते हैं. एक स्वःज्ञान व पराज्ञान. स्वःज्ञान में व्यक्ति मां सरस्वती की अनुकम्पा से अपनी शिक्षा दीक्षा को प्राप्त कर लेता है वहीं पराज्ञान वह ज्ञान है या हम यूं कहें कि इस ज्ञान से व्यक्ति के मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. इसलिए सरस्वती पूजा संसार में वास करने वाले हर आयु वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है.

भक्ति-संगीत
मां की पूजा श्रीदामसखा चक्रवर्ती की ओर से संपन्न हुई. सुबह पूजा शुरू होने के पश्चात श्री मां सरस्वती देवी की स्तुति में भक्ति गीत कानपुर के अशोक मुखर्जी की ओर से गाया गया. उनके साथ तबले पर संगत शुभम राज ने की. उसके बाद देवी को बाल भोग चढ़ाया गया.

बच्चों को कराया अक्षर ज्ञान
इस अवसर पर कई बच्चों को हातेखड़ि अनुष्ठान के माध्यम से अक्षरों से परिचित कराया गया. इसके बाद देवी को अन्न भोग चढ़ाया गया. लगभग 2000 भक्तगणों को प्रसाद का वितरण हुआ.

सायंकालीन पूजा
शाम को श्री श्री ठाकुर जी की आरती के उपरान्त श्री श्री मां सरस्वती देवी की आरती की गई. देवीनाम सकीर्तन स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी के नेतृत्व में हुआ. उसके उपरान्त भक्तिगीत कानपुर के अशोक मुखर्जी द्वारा गाया गया.

आज मां की विदाई
मां सरस्वती की पूजा बुधवार (17 फरवरी) को सुबह 5ः10 बजे से होगी. स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ‘ श्री मां शारदा - श्री श्री सरस्वती की अवतार’ विषय पर प्रवचन देंगे तथा प्रातः 8ः50 बजे पुष्पांजलि के पश्चात प्रातः 9ः10 बजे देवी की दर्पण का विर्सजन एवं भजन, विदाई भजन एवं प्रसाद वितरण होगा. श्री श्री सरस्वती देवी की मृन्मयी प्रतिमा का विसर्जन पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ गोसाईगंज थाना अर्न्तगत ग्राम बक्कास में स्थित रामकृष्ण मठ के निजी तालाब में किया जाएगा, जिससे लखनऊ का पर्यावरण प्रदूषित न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.