ETV Bharat / state

राजभवन में NCC कैडेट्स का सम्मान - राजभवन में सम्मान

दिल्ली से लौटने पर गणतंत्र दिवस परेड के उत्तर प्रदेश राज्य के एनसीसी कंटिनजेंट के स्वागत के लिए बुधवार को राजभवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप को प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप के बैनर से सम्मानित किया.

lucknow
एनसीसी कंटिनजेंट का सम्मान
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊः दिल्ली से लौटने पर गणतंत्र दिवस परेड के उत्तर प्रदेश राज्य के एनसीसी कंटिनजेंट के स्वागत के लिए बुधवार को राजभवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यपाल ने एनसीसी कैडेटों को स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए. सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप को प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप के बैनर से सम्मानित किया.

lucknow
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित
34 कैडेट्स ने लिया था हिस्सामध्य कमान के जन सम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कुल 34 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया. उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के चार सीनियर डिवीजन (बॉयज) कैडेटों और नौ सीनियर विंग (गर्ल्स) कैडेटों को एनसीसी राजपथ कंटिनजेंट के लिए चुना गया. इसके अलावा आठ कैडेटों को विशेष एनसीसी गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुना गया था. कैडेट बसवराज (आगरा) और कुलदीप कुमार (गोरखपुर) को उनकी अत्यधिक ईमानदारी, समर्पण और अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए साल 2020-21 के लिए महानिदेशक एनसीसी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस परेड शिविर में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 6 सीनियर डिवीजन और 6 सीनियर विंग के कैडेटों को गवर्नर्स गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.

आगरा ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ सम्मान
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण और अन्य संबंधित गतिविधियों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश के 11 एनसीसी समूहों में से सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप के लिए आगरा ग्रुप को प्रतिष्ठित एडीजी बैनर सम्मानित किया गया. एनसीसी योगदान, ड्रिल, फायरिंग, वेपन ट्रेनिंग, बाधा प्रशिक्षण और आंतरिक प्रशासन आदि जैसी गतिविधियों को एडीजी बैनर के लिए मानक बनाया गया. आगरा एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज मोहन ने एनसीसी एडीजी बैनर प्राप्त किया.

क्या बोले अधिकारी
इस मौके पर उत्तर प्रदेश एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राना ने उत्तर प्रदेश में वर्ष के दौरान की गई महत्वपूर्ण एनसीसी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कैडेटों को कड़ी मेहनत करते रहने और अनुशासन और एकता के एनसीसी आदर्श वाक्य को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कार विजेता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. राज्यपाल ने अपने उदबोधन के दौरान कैडेटों द्वारा समाज सेवा और सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में निस्वार्थ योगदान पर जोर दिया. इस अवसर पर कैडेटों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

लखनऊः दिल्ली से लौटने पर गणतंत्र दिवस परेड के उत्तर प्रदेश राज्य के एनसीसी कंटिनजेंट के स्वागत के लिए बुधवार को राजभवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यपाल ने एनसीसी कैडेटों को स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए. सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप को प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप के बैनर से सम्मानित किया.

lucknow
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित
34 कैडेट्स ने लिया था हिस्सामध्य कमान के जन सम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कुल 34 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया. उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के चार सीनियर डिवीजन (बॉयज) कैडेटों और नौ सीनियर विंग (गर्ल्स) कैडेटों को एनसीसी राजपथ कंटिनजेंट के लिए चुना गया. इसके अलावा आठ कैडेटों को विशेष एनसीसी गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुना गया था. कैडेट बसवराज (आगरा) और कुलदीप कुमार (गोरखपुर) को उनकी अत्यधिक ईमानदारी, समर्पण और अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए साल 2020-21 के लिए महानिदेशक एनसीसी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस परेड शिविर में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 6 सीनियर डिवीजन और 6 सीनियर विंग के कैडेटों को गवर्नर्स गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.

आगरा ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ सम्मान
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण और अन्य संबंधित गतिविधियों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश के 11 एनसीसी समूहों में से सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप के लिए आगरा ग्रुप को प्रतिष्ठित एडीजी बैनर सम्मानित किया गया. एनसीसी योगदान, ड्रिल, फायरिंग, वेपन ट्रेनिंग, बाधा प्रशिक्षण और आंतरिक प्रशासन आदि जैसी गतिविधियों को एडीजी बैनर के लिए मानक बनाया गया. आगरा एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज मोहन ने एनसीसी एडीजी बैनर प्राप्त किया.

क्या बोले अधिकारी
इस मौके पर उत्तर प्रदेश एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राना ने उत्तर प्रदेश में वर्ष के दौरान की गई महत्वपूर्ण एनसीसी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कैडेटों को कड़ी मेहनत करते रहने और अनुशासन और एकता के एनसीसी आदर्श वाक्य को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कार विजेता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. राज्यपाल ने अपने उदबोधन के दौरान कैडेटों द्वारा समाज सेवा और सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में निस्वार्थ योगदान पर जोर दिया. इस अवसर पर कैडेटों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.