ETV Bharat / state

राज्यपाल ने दवाओं की कालाबाजारी रोकने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:40 PM IST

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना संकट को देखते हुए गोरखपुर और वाराणसी समेत कई जिले के जिसाधिकारियों से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के सभी उपाय करने चाहिए. अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी नहीं होनी चाहिए.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए गोरखपुर, झांसी, मेरठ और वाराणसी के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार और टीकाकरण की जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना उपचार में प्रयोग होने वाले रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के सभी उपाय किए जाने चाहिए और दवाओं का उपयोग डॉक्टर की संस्तुति के आधार पर किया जाए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी प्रकार कमी न हो. जहां पर वेंटीलेटर की जरूरत है वहां तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

अस्पतालों में दवाओं की कमी न हो

राज्यपाल ने जिलाधिकारियों से अपील की कि अस्पतालों में दवाओं की कमी न हो, उनकी उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए. मास्क के अनिवार्य उपयोग को सख्ती से लागू करें और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करे ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जा सके. इस कार्य में विश्वविद्यालयों की भी मदद ली जा सकती है. उन्होंने सुझाव दिया कि हालात को संभालने के लिये अफसरों की टीम गठित की जा सकती है, जो कोविड नियंत्रण की व्यवस्थाओं पर नजर रख सकेगी.

सीएम योगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राज्यपाल ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री से कोरोना नियंत्रण के संबंध में प्रदेश में हो रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उन्हें कोविड नियंत्रण के लिए हर सम्भव उपाय किए जाने का आश्वासन दिया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए गोरखपुर, झांसी, मेरठ और वाराणसी के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार और टीकाकरण की जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना उपचार में प्रयोग होने वाले रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के सभी उपाय किए जाने चाहिए और दवाओं का उपयोग डॉक्टर की संस्तुति के आधार पर किया जाए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी प्रकार कमी न हो. जहां पर वेंटीलेटर की जरूरत है वहां तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

अस्पतालों में दवाओं की कमी न हो

राज्यपाल ने जिलाधिकारियों से अपील की कि अस्पतालों में दवाओं की कमी न हो, उनकी उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए. मास्क के अनिवार्य उपयोग को सख्ती से लागू करें और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करे ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जा सके. इस कार्य में विश्वविद्यालयों की भी मदद ली जा सकती है. उन्होंने सुझाव दिया कि हालात को संभालने के लिये अफसरों की टीम गठित की जा सकती है, जो कोविड नियंत्रण की व्यवस्थाओं पर नजर रख सकेगी.

सीएम योगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राज्यपाल ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री से कोरोना नियंत्रण के संबंध में प्रदेश में हो रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उन्हें कोविड नियंत्रण के लिए हर सम्भव उपाय किए जाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.