लखनऊ: शासन ने रेलवे को फुट ओवरब्रिज के लिए मंगलवार को आवश्यक धनराशि जारी कर दी है. अब तेजी से उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य शुरू होगा. प्रयागराज में उत्तर रेलवे के अंतर्गत प्रयाग-लखनऊ रेल खंड़ पर प्रयाग स्टेशन से फाफामऊ रेलवे स्टेशन के बीच दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कराए जाने के लिए 52 करोड़ 80 लाख 12 हजार रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई है.
समय से पूरा किया जाए परियोजना का काम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य की मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी. परियोजना का निर्माण समय से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए. डिप्टी सीएम ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 की तरफ से जारी किया गया है.
जारी शासनादेश में उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्तीय हस्त-पुस्तिकाओं के सुसंगत प्राविधानों, समय-समय पर शासन की तरफ से निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जाएगा. लेबर सेस की धनराशि इस शर्त के अधीन होगी कि श्रम विभाग को उस धनराशि का नियमानुसार भुगतान किया जाएगा.
लोगों को मिलेगा फायदा
इस उपरिगामी सेतु का निर्माण हो जाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा. उत्तर रेलवे लगातार इस दिशा में प्रयासरत है कि ज्यादातर रेलवे क्रासिंग पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए, जिससे कि आवागमन में लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.