लखनऊ : राजकीय बाल सुधार गृह से बीती रात चकमा देकर आधा दर्जन से अधिक बच्चे बाथरूम की जाली तोड़कर फ़रार हो गए. बाल गृह से बच्चे फ़रार होते ही जिम्मेदारों के हाथ पैर फूल गए. देर रात तक तलाशने के बाद जब बच्चों का कहीं पता नहीं चला तो अधीक्षक ने देर रात थाने पर सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर बाल गृह से फरार बच्चों की तलाश में सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने सभी बच्चों को शहर के अलग अलग क्षेत्रों से बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक रविवार रात को पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) मोहान रोड लखनऊ से सात नाबालिग भाग निकले थे. बच्चे बाथरूम की जाली तोड़कर फरार भागे थे. देर रात तक तलाशने के बाद बच्चों के न मिलने पर बाल गृह के अधीक्षक ने थाने पर तहरीर दी. इसके बाद पुलिस टीमें बच्चों की तलाश में लगाई गईं. पुलिस टीमों ने शहर के संभावित स्थानों पर खोजबीन के साथ मुखबिरों की मदद ली. इसके बाद बच्चों को शहर के अलग अलग हिस्सों से सकुशल बरामद कर लिया गया.
एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात 9 बजे राजकीय बाल गृह के बाथरूम की जाली तोड़कर 14 से लेकर 17 साल उम्र के सात किशोर भाग हो गए थे. देर रात करीब 2 बजे राजकीय बाल गृह के अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने बाल गृह से फ़रार सभी किशोरों को गौतमपल्ली, चारबाग और मलिहाबाद से बरामद कर लिया है. बच्चों के भागने का कारण अभी नहीं पता चल सका है. बता दें, बाल गृह से बच्चों को भागने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले कई बार बच्चे बाल गृह के कर्मचारियों को चकमा देकर भाग निकले, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम बाल गृह प्रशासन नहीं उठा पाया है.