लखनऊः प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू हैदराबाद पुलिस चौकी स्थित स्मृति वाटिका के पास मौरंग से भरा ओवरलोड ट्रक गुजर रहा था. यह ट्रक जब पुल से होकर गुजरा तो ट्रक के वजन से पुल धंस गया. ट्रक वहीं पर पलट गया. इसकी वजह से काफी लंबा जाम लग गया. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
निसातगंज जा रहा था ट्रक
बताया जा रहा है कि ट्रक मौरंग भरकर हजरतगंज से महानगर की तरफ स्मृति वाटिका होकर गोमती नदी का पुल पार करके निसातगंज की तरफ जा रहा था. स्मृति वाटिका पर स्थित गोमती नदी का पुल अचानक धंस गया. इस वजह से ट्रक रोड पर पलट गया. ट्रक के पलटने से गोमती नदी के पुल का रास्ता बंद हो गया. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पुल का रास्ता खुलवाया. वहीं, ट्रक के चालक व परिचालक को भी सुरक्षित निकाल लिया गया.
एक तरफ खुला रास्ता
महानगर इंस्पेक्टर यशकांत ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि स्मृति वाटिका के पास पुल धंस जाने से मौरंग से भरा ट्रक पलट गया है. इसके कारण रोड पर आवागमन थम गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को साइड करवाया. साथ ही ट्रक में लदी हुई मौरंग को दूसरे ट्रक से भिजवाया जा रहा है. पुल के धंस जाने से अभी सिर्फ एक तरफ का रास्ता खुला हुआ है. जल्द ही पूरा रास्ता खुलवाया जाएगा. ट्रक का नंबर यूपी 32 एफएन 1698 है.