लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन के एक होटल में मंगलवार रात प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या की घटना चर्चाएं लखनऊ से लेकर उन्नाव तक हो रही हैं. हो भी क्यों ना घटना ही कुछ ऐसी है. पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं जो बातें चर्चा में हैं. मूलरूप से उन्नाव के रहने वाले शुभम वर्मा को रुचि खंड की दिव्या कनौजिया से मोहब्बत थी. यह सब महज तीन सालों में हुआ था. उसके करीबियों की मानें तो वह उसे बहुत चाहता था.
शुभम के दोस्त से बढ़ाई थी नजदीकियां
शुभम के जानकारों ने बताया कि हाल ही में दिव्या ने उससे दूरियां बनाना शुरू कर दी थी. वह इसलिए कि उसकी दोस्ती एक दूसरे शख्स से हो गई थी. जिससे दिव्या की नजदीकियां बढ़ रही थी वह कोई और नहीं बल्कि शुभम का ही करीबी दोस्त था. चर्चा है कि दिव्या की बेवफाई को शुभम बर्दाश्त नहीं कर सका. उसने इस बाबत दिव्या से पूछा भी था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था, लेकिन दिव्या से बढ़ी नजदीकियों का जिक्र दोस्त अक्सर शुभम से करता था.
बहाने से बुलाया था होटल
शुभम ने बहाने से उसे होटल बुलाया था. जानकार बताते हैं के शुभम ने उसकी हत्या का प्लान पहले से ही बना रखा था. कत्ल करने के बाद खुदकुशी का फैसला उसने अपनी मोहब्बत को सही साबित करने के लिए उठाया. पहले प्रेमिका की गला घोटकर हत्या की. फिर भाई संजय को इस बात की जानकारी देकर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल शुभम और दिव्या के परिजन इस बाबत कुछ भी नहीं बोल रहे. शुभम का भाई बोला तो बस इतना कि दिव्या को शुभम बहुत प्यार करता था.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी