लखनऊ : मलिहाबाद थाना क्षेत्र से ब्यूटी पार्लर गई एक युवती के अपने प्रेमी के साथ फरार होने की खबर है. इस मामले में युवती के पिता ने युवक के दोस्त समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों और युवती की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार मलिहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती लापता हो गई थी. पिता का आरोप है कि उनकी बेटी बीते 23 दिसंबर को ब्यूटी पार्लर गई थी. ब्यूटी पार्लर से बेटी के घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद खोजबीन कर रहे परिजनों को जानकारी मिली कि मलिहाबाद कस्बे का रहने वाला रोहित उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने संग कहीं लेकर चला गया है. परिजनों ने रोहित के अलावा राहुल और रिंकू पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया है.
मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के मुताबिक ब्यूटी पार्लर गई युवती को कस्बा निवासी एक युवक अपने साथ ले गया है. परिजनों ने आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर दी है. इस मामले में युवती को बहलाफुसला कर भगाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक के अलावा सहयोग करने वाले युवकों की तलाश में टीम लगा दी गई है. युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
लुटेरी दुल्हन : मंदिर में की शादी, फिर गहने और रुपये लेकर हो गई रफूचक्कर