ETV Bharat / state

तालिबान पर टिप्पणी करना युवती के लिए बना मुसीबत, जानें कैसे...

लखनऊ की युवती को सोशल मीडिया पर तालिबान पर टिप्पणी करना पड़ा भारी. युवती का फोन नंबर अंजन व्यक्ति ने पोर्न साइट पर अपलोड किया. युवती ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 11:03 AM IST

लखनऊ: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर एक युवती को कमेंट करना भारी पड़ गया. तालिबान के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से युवती की मुश्किलें बढ़ गईं. किसी अनजान व्यक्ति ने युवती की टिप्पणी अच्छी नहीं लगने पर पहले अभद्र पोस्ट की फिर युवती का मोबाइल नम्बर पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद युवती को अलग-अलग नम्बरों से फोन कर अश्लील बातें कही जाने लगी. इससे तंग आकर युवती ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है. इससे पहले भी युवती ने डीसीपी नोएडा के दफ्तर में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

इन्दिरानगर निवासी युवती के मुताबिक वह एनजीओ चलाने के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय है. कुछ समय पहले अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी और तालिबान के कब्जे के दौरान सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट की पोस्ट शेयर कर कमेंट किया था. इस टिप्पणी के बाद साक्षी एम.सीनो नाम से बने अकाउंट से उसके पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. जिसमें उससे यौन हिंसा की बात लिखी गई थी. युवती ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया था.

पीड़िता के अनुसार इस पोस्ट के बाद उसे अनजान नम्बर से कॉल आने लगी. कॉल करने वाले लोग उससे गाली-गलौज करने के साथ अभद्र बातें करते थे. लगातार नए-नए नम्बरों से फोन आने की वजह से वह परेशान हो गई. उसने कई नम्बरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया, लेकिन दिक्कत कम नहीं हुई. इस बीच एक कॉलर से उसने पूछा कि मेरा नम्बर कैसे हासिल हुआ तो उसने बताया कि कई पोर्न वेबसाइट, डेटिंग एप पर आपका नम्बर मौजूद है. यह साक्षी एम.सोनो की आईडी से अपलोड किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं से तंग महिला ने वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से लगाई इंसाफ की गुहार

पीड़िता के अनुसार वह एनजीओ के साथ मास्क का व्यापार करती है, जिसके प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसने अपना मोबाइल-व्हाट्सएप नम्बर डाल रखा है. आरोपी साक्षी ने यहीं से उसका नम्बर लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. पीड़िता के मुताबिक कई दिनों तक विदेशों से भी फोन आते रहे.


पीडि़ता के अनुसार 21 अगस्त के आस-पास वह नोएडा में थी. तभी उसे अभद्र कॉल आने लगी थी. इसके बाद उसने डीसीपी नोएडा के दफ्तर में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. युवती का आरोप है कि डीसीपी दफ्तर में गलत बर्ताव करते हुए उसे लखनऊ में केस दर्ज कराने को कहा गया था. लखनऊ आने के बाद एसीपी गाजीपुर से मुलाकात की तो यहां मुकदमा दर्ज किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर एक युवती को कमेंट करना भारी पड़ गया. तालिबान के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से युवती की मुश्किलें बढ़ गईं. किसी अनजान व्यक्ति ने युवती की टिप्पणी अच्छी नहीं लगने पर पहले अभद्र पोस्ट की फिर युवती का मोबाइल नम्बर पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद युवती को अलग-अलग नम्बरों से फोन कर अश्लील बातें कही जाने लगी. इससे तंग आकर युवती ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है. इससे पहले भी युवती ने डीसीपी नोएडा के दफ्तर में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

इन्दिरानगर निवासी युवती के मुताबिक वह एनजीओ चलाने के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय है. कुछ समय पहले अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी और तालिबान के कब्जे के दौरान सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट की पोस्ट शेयर कर कमेंट किया था. इस टिप्पणी के बाद साक्षी एम.सीनो नाम से बने अकाउंट से उसके पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. जिसमें उससे यौन हिंसा की बात लिखी गई थी. युवती ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया था.

पीड़िता के अनुसार इस पोस्ट के बाद उसे अनजान नम्बर से कॉल आने लगी. कॉल करने वाले लोग उससे गाली-गलौज करने के साथ अभद्र बातें करते थे. लगातार नए-नए नम्बरों से फोन आने की वजह से वह परेशान हो गई. उसने कई नम्बरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया, लेकिन दिक्कत कम नहीं हुई. इस बीच एक कॉलर से उसने पूछा कि मेरा नम्बर कैसे हासिल हुआ तो उसने बताया कि कई पोर्न वेबसाइट, डेटिंग एप पर आपका नम्बर मौजूद है. यह साक्षी एम.सोनो की आईडी से अपलोड किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं से तंग महिला ने वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से लगाई इंसाफ की गुहार

पीड़िता के अनुसार वह एनजीओ के साथ मास्क का व्यापार करती है, जिसके प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसने अपना मोबाइल-व्हाट्सएप नम्बर डाल रखा है. आरोपी साक्षी ने यहीं से उसका नम्बर लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. पीड़िता के मुताबिक कई दिनों तक विदेशों से भी फोन आते रहे.


पीडि़ता के अनुसार 21 अगस्त के आस-पास वह नोएडा में थी. तभी उसे अभद्र कॉल आने लगी थी. इसके बाद उसने डीसीपी नोएडा के दफ्तर में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. युवती का आरोप है कि डीसीपी दफ्तर में गलत बर्ताव करते हुए उसे लखनऊ में केस दर्ज कराने को कहा गया था. लखनऊ आने के बाद एसीपी गाजीपुर से मुलाकात की तो यहां मुकदमा दर्ज किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 19, 2021, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.