लखनऊः मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. भाजपा और सपा के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही एक दूसरे पर आरोप लगाकर जनता को अपने पक्ष में लाने की जद्दोजेहद कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सपा एमएलसी राजेंद्र चौधरी ने राज्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें आरोप लगाया है कि सपा समर्थकों को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है.
राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यकों, सपा समर्थक मतदाताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस संबंध में कई शिकायतें जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र, मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से की गई है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन समर्थकों को डराने धमकाने में लगी हुई है. इससे भारत निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. राजेन्द्र चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि भारत निर्वाचन आयोग उनकी शिकायतों पर तत्काल पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की कार्रवाइयों पर रोक लगाए अन्यथा लोकतांत्रिक प्रणाली को गहरा आघात पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें-Ghosi By Election 2023 : दांव पर भाजपा के दो बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा, प्रदेश अध्यक्ष ने डाला डेरा