लखनऊः जिले में चल रही 16वीं बीबीडी डी-डिवीजन लीग में बुधवार को शानदार मुकाबला देखने को मिला. गियर क्लब और इंडियन स्पोर्ट्स क्लब के बीच क्वार्टर फाइनल मैच हुआ. जितेंद्र कुमार (44 रन, 2 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत गियर क्लब ने इंडियन स्पोर्ट्स क्लब को 61 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने चुनी पहले फील्डिंग
सीएसडी सहारा मैदान बीकेटी पर खेले गए मैच में इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. गियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 199 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मृदुल बाजपेयी ने 28 रन बनाए लेकिन नितिन कुमार व सिद्धांत दीक्षित पांच-पांच रन बना सके. ऐसे समय में नारायण मुकेश ने मोर्चा संभाला. नारायण मुकेश ने 61 गेंदों पर 2 चौके व तीन छक्के से 44 रन बनाए. वहीं, जितेंद्र कुमार ने 36 गेंदों पर एक चौके व पांच छक्के से नाबाद 43 रन और रवि कांत शर्मा ने 28 रन की पारी खेली. इंडियन स्पोर्ट्स क्लब से वैभव पी.सिंह ने 7 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए. फैजान अली ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. सुमित कुमार, लवप्रीत सिंह व अनुराग सिंह को एक-एक विकेट मिले.
138 रन ही सिमटी
जवाब में इंडियन स्पोर्ट्स क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.4 ओवर में 138 रन ही बना सका. टीम के सलामी बल्लेबाज आशुतोष पाण्डेय बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए. वहीं टीम के 37 रन पर पांच विकेट हो गए थे. इसके बाद अनुराग सिंह व फैजान अली ने 30-30 रन बनाए. अदवित्य दुबे ने 16 रन जोड़े जबकि अन्य बल्लेबाज नहीं चल सके. गियर क्लब से जितेंद्र कुमार ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ 13 रन देकर व मृदुल बाजपेयी ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. नारायण मुकेश, रविकांत शर्मा, विश्वेश्वर पाण्डेय व नितिन कुमार वर्मा को एक-एक विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच गियर क्लब के जितेंद्र कुमार चुने गए.