लखनऊ: राजधानी में एक गैंगरेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को पीड़िता सीएम योगी आदित्यनाथ की चौखट पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. गैंगरेप का आरोप बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर है. आरोप है कि अंसारी के गुर्गे ने साल 2019 में उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल, सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और न्याय का आश्वासन दिया है.
गैंगरेप पीड़िता न्याय की आस में बुधवार को राजधानी पहुंची. सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाई. जानकारी के मुताबिक घटना जौनपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र की है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ माफिया मुख्तार अंसारी के चार गुर्गों ने मिलकर 2019 में गैंगरेप किया था. दो साल बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इतना ही नहीं, पीड़िता को लगातार जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं.
आरोप है कि आरोपियों के ऊपर पुलिस भी मेहरबान बनी हुई है. बताया गया कि आरोपी हसन जमाल, हसन कमाल, हसन फराज, हसन जाहिद पर कोर्ट ने एनबीडब्यू (NBW) भी जारी कर रखा है, बावजूद इसके पुलिस उनको गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. पीड़िता के मुताबिक चारों आरोपी बाहुबली मुख्तार अंसारी गैंग के बेहद खास गुर्गे रहे हैं. पीड़िता का कहना है कि चारों आरोपी लगातार एसिड अटैक करने की धमकियां देते रहते हैं. पीड़ित के मुताबिक अगर उसके या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई घटना घटती है तो आरोपियों के साथ ही जौनपुर पुलिस भी उसकी जिम्मेदार होगी. बताया जा रहा कि पीड़िता मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां के घराने से ताल्लुक रखती है.
बता दें कि, बुधवार को दूसरी बार पीड़िता राजधानी पहुंची थी, इससे पहले डीजीपी आफिस में भी पीड़िता न्याय की गुहार लगा चुकी है. पीड़िता ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम किया है. उसे भरोसा है उसके साथ उचित न्याय होगा.