लखनऊ: सहादतगंज इलाके में एक मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई थी. गंभीर हालत में उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से लोगों मे गम और गुस्सा है. मासूम बच्ची के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने हादसे पर अफसोस जताते हुए घटना की निंदा की है.
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जरूरत इस बात की है कि पूरे उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए. इससे समाज में एक संदेश जाएगा कि अगर कोई भी इस तरह की हरकत करता है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हुकूमत को चाहिए कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे.
पढ़ें:- लखनऊ: 6 साल की मासूम की गला रेत कर हत्या, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि जितनी भी इस्लामिक संस्थाए हैं, वह सब बच्ची के परिवार के साथ है. वहीं इस मौके पर मौजूद एसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतकर्ता के घर से आरोपी के घर के बीच में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, हमारे द्वारा लगाई गई टीम उन सभी कैमरों की रिकार्डिंग की जांच कर रही है. घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. इस घटना में बहुत ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.