लखनऊ : राजधानी की इंदिरानगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो लोगों से पैसा इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर ठगी करता था. इसके लैब में डॉक्टरों समेत अन्य लोगों ने अपना पैसा इन्वेस्ट किया था, लेकिन जालसाज ने इन्वेस्ट किया हुआ रुपया नहीं दिया. जालसाज के खिलाफ अन्य जनपदों समेत लखनऊ के कई थानों में जालसाजी को लेकर मुकदमा दर्ज है. उसके ऊपर जबलपुर, मध्य प्रदेश से 10 हजार का इनाम भी घोषित है. बीती रात दबिश देकर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी देते डीसीपी उत्तरी. मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया जालसाज एजाज अहमद उर्फ कमर एजाज मूल रूप से चितारा महमूदाबाद, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है. इसका हाल पता अबरार नगर कल्याणपुर, थाना गुडंबा में निवास करता है. इस नटवरलाल द्वारा कृष्णानगर में आचार फैक्ट्री में लोगों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 40-40 लाख रुपये की ठगी की गई है.विदेश में ठगी कर हुआ था फरार
पकड़ा गया जालसाज इंग्लैंड व फ्रांस में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई की. उसके बाद इसने वहां लोगों से इन्वेस्ट के नाम पर ठगी की, जिसकी वजह से वह 2 साल इंग्लैंड जेल में भी बंद रहा. बेल पर छूटने के बाद यह मौका देखकर वापस भारत आ गया. यहां इसने मध्य प्रदेश में शरण लिया. मध्य प्रदेश में भी कई कंपनी में पैसा व रेलवे का टेंडर दिलाने के नाम पर, कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के नाम पर ठगी की थी, जिसको लेकर जबलपुर थाना में 2013 में मुकदमा दर्ज हुआ था. मध्य प्रदेश से फरार होने के बाद 2018 में उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया.
लैब के नाम पर करोड़ों की ठगी
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़े गए जालसाज की पहचान एजाज अहमद उर्फ कमर एजाज अहमद के रूप में हुई है. इस जालसाज ने लखनऊ, मध्य प्रदेश समेत विदेशों में भी ठगी का काम किया है. लखनऊ के इंदिरानगर में एक इनाम पैठ लैब खोलकर उसमें इनवेस्ट के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 40-40 लाख रुपये लिए गए थे. इस आरोपी को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
ये सामान हुए बरामद
पकड़े गए जालसाज के पास से 2 अलग-अलग नाम के फर्जी पासपोर्ट, फर्जी MBBS डॉक्टर होने का लेटरपैड, 2 अलग-अलग फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, 1 टैबलेट, 1 लैपटॉप, शस्त्र लाइसेंस DBBL किताब, निर्वाचन पहचान पत्र, आधारकार्ड, अलग-अलग पते के विजिटिंग कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक अलग-अलग बैंक की, पेपर पैड इनाम टूर एंड ट्रेवलर्स रायपुर छत्तीसगढ़ व अन्य तमाम लोगों के परिचय पत्र व नौकरी करने के प्रपत्र आदि सामान बरामद किया गया है. इस मामले पर आगे भी जांच की जा रही है कि इसके साथ और कितने लोग शामिल हैं.