ETV Bharat / state

एयरपोर्ट और रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी - लखनऊ में लाखों रुपये की ठगी

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी का मामला सामना आया है. एयरपोर्ट के अलावा रेलवे, सचिवालय, मेट्रो, सिंचाई भवन और पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की जा चुकी है.

लखनऊ में जालसाजी
लखनऊ में जालसाजी
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 1:01 PM IST

लखनऊ: जिले के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों का एक गिरोह सक्रिय है. गिरोह के लोग एयरपोर्ट के अलावा रेलवे, सचिवालय, मेट्रो, सिंचाई भवन और पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना कर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं.

सरोजनीनगर में कृष्णा नगर निवासी अजीत कुमार ने करीब चार दिन पहले इसकी शिकायत सरोजनीनगर थाने में की. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अजीत कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट पर उपेंद्र सिंह, राहुल शर्मा, पीयूष अवस्थी, सिद्धार्थ सिंह, शोएब मलिक एसएल शर्मा नाम के जालसाजों ने कई लोगों से एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपये लिए थे. साथ ही सुखेंद्र, मनोज सिंह, लाल सिंह और संदीप उपाध्याय खुद को सचिवालय में अधिकारी बताते हुए लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख, सचिवालय में नौकरी दिलाने के लिए तीन लाख, मेट्रो के लिए तीन लाख, सिंचाई भवन के लिए 2 लाख और पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए 3 लाख रुपये लिए हैं.

अजीत का कहना है कि काफी दिन बीतने के बाद भी जब किसी को नौकरी नहीं मिली, तो सभी लोगों ने पैसा वापस मांगना शुरू किया. पैसा वापस मांगने पर आरोपी गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए. आरोप है कि काफी दिनों तक यह लोग टालमटोल करते रहे, लेकिन बाद में पैसा मांगने पर जालसाजों ने साफ इनकार कर दिया. अजीत की माने तो आरोपियों ने सभी लोगों से यह रकम ज्यादा तर नगद के रूप में ली है, जबकि थोड़ी बहुत रकम खाते में ली है. अजीत के मुताबिक जब पीड़ितों ने खाते में पैसे देने की बात कही तो उन्होंने वेतन खाता बताकर टाल दिया. लंबा समय बीतने के बाद भी जब किसी को नौकरी और दी गई और रकम वापस नहीं मिली तो अजीत ने बीती 2 फरवरी को इसकी लिखित शिकायत सरोजनीनगर थाने पर की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लखनऊ: जिले के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों का एक गिरोह सक्रिय है. गिरोह के लोग एयरपोर्ट के अलावा रेलवे, सचिवालय, मेट्रो, सिंचाई भवन और पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना कर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं.

सरोजनीनगर में कृष्णा नगर निवासी अजीत कुमार ने करीब चार दिन पहले इसकी शिकायत सरोजनीनगर थाने में की. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अजीत कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट पर उपेंद्र सिंह, राहुल शर्मा, पीयूष अवस्थी, सिद्धार्थ सिंह, शोएब मलिक एसएल शर्मा नाम के जालसाजों ने कई लोगों से एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपये लिए थे. साथ ही सुखेंद्र, मनोज सिंह, लाल सिंह और संदीप उपाध्याय खुद को सचिवालय में अधिकारी बताते हुए लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख, सचिवालय में नौकरी दिलाने के लिए तीन लाख, मेट्रो के लिए तीन लाख, सिंचाई भवन के लिए 2 लाख और पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए 3 लाख रुपये लिए हैं.

अजीत का कहना है कि काफी दिन बीतने के बाद भी जब किसी को नौकरी नहीं मिली, तो सभी लोगों ने पैसा वापस मांगना शुरू किया. पैसा वापस मांगने पर आरोपी गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए. आरोप है कि काफी दिनों तक यह लोग टालमटोल करते रहे, लेकिन बाद में पैसा मांगने पर जालसाजों ने साफ इनकार कर दिया. अजीत की माने तो आरोपियों ने सभी लोगों से यह रकम ज्यादा तर नगद के रूप में ली है, जबकि थोड़ी बहुत रकम खाते में ली है. अजीत के मुताबिक जब पीड़ितों ने खाते में पैसे देने की बात कही तो उन्होंने वेतन खाता बताकर टाल दिया. लंबा समय बीतने के बाद भी जब किसी को नौकरी और दी गई और रकम वापस नहीं मिली तो अजीत ने बीती 2 फरवरी को इसकी लिखित शिकायत सरोजनीनगर थाने पर की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.