ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी में नौकरी के नाम पर ठगी, लखनऊ के ठग दंपती पर एफआईआर दर्ज

राजधानी के चौक थाने में कानपुर निवासी एक शख्स ने यहियागंज चौक लखनऊ निवासी दंपती के खिलाफ शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है दंपती ने तीन लोगों से करीब 3 लाख 80 हजार रुपये हड़प लिए हैं.

म
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:51 AM IST

लखनऊ : राजधानी के यहियागंज चौक (Yahiyaganj Chowk Lucknow) निवासी एक दंपती पर कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. पीड़ित के अनुसार आरोपी दंपती ने तीन लोगों से (cheated by three people) करीब 3 लाख 80 हजार की ठगी की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कानपुर के नौबस्ता (Naubasta of Kanpur) राजीव विहार निवासी उमाशंकर के अनुसार तीन साल पहले चौक के यहियागंज निवासी शेखर और उसकी पत्नी से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दंपती कई बार उनके घर भी आए. वर्ष 2021 में शेखर ने आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग में नियुक्तियां (Appointments in Anganwadi and Education Department) निकलने की बात कही और शासन के अधिकारियों में गहरी पैठ होने का झांसा दिया. इस पर मैंने बेटे अनुराग, भांजी आरती और अंतिमा कुमारी की नौकरी लगवाने के लिए कहा. इसके अलावा इटावा निवासी सिपाही सत्य प्रकाश यादव की पत्नी कविता यादव के लिए भी बात तय हुई. दंपती ने बताया था कि आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए 60 हजार और शिक्षक के लिए दो लाख का खर्च आएगा.

उमाशंकर के अनुसार (According to Umashankar) दंपती की बातों पर विश्वास करके बेटे के खाते से शेखर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में रकम जमा करा दी. कुल मिलाकर तीनों लोगों से 3 लाख 80 हजार रुपये लिए गए. काफी समय बाद भी ज्वॉइनिंग नहीं होने पर शेखर से पूछताछ की गई तो वह धमकियां देने लगा. प्रभारी निरीक्षक चौक प्रशांत मिश्रा (Incharge Inspector Chowk Prashant Mishra) के मुताबिक कानपुर के रहने वाले उमाशंकर ने लखनऊ चौक निवासी शेखर और उसकी पत्नी के खिलाफ शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 80 हजार रुपये हड़पने की शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, सगे भाइयों समेत तीन पर केस दर्ज

लखनऊ : राजधानी के यहियागंज चौक (Yahiyaganj Chowk Lucknow) निवासी एक दंपती पर कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. पीड़ित के अनुसार आरोपी दंपती ने तीन लोगों से (cheated by three people) करीब 3 लाख 80 हजार की ठगी की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कानपुर के नौबस्ता (Naubasta of Kanpur) राजीव विहार निवासी उमाशंकर के अनुसार तीन साल पहले चौक के यहियागंज निवासी शेखर और उसकी पत्नी से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दंपती कई बार उनके घर भी आए. वर्ष 2021 में शेखर ने आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग में नियुक्तियां (Appointments in Anganwadi and Education Department) निकलने की बात कही और शासन के अधिकारियों में गहरी पैठ होने का झांसा दिया. इस पर मैंने बेटे अनुराग, भांजी आरती और अंतिमा कुमारी की नौकरी लगवाने के लिए कहा. इसके अलावा इटावा निवासी सिपाही सत्य प्रकाश यादव की पत्नी कविता यादव के लिए भी बात तय हुई. दंपती ने बताया था कि आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए 60 हजार और शिक्षक के लिए दो लाख का खर्च आएगा.

उमाशंकर के अनुसार (According to Umashankar) दंपती की बातों पर विश्वास करके बेटे के खाते से शेखर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में रकम जमा करा दी. कुल मिलाकर तीनों लोगों से 3 लाख 80 हजार रुपये लिए गए. काफी समय बाद भी ज्वॉइनिंग नहीं होने पर शेखर से पूछताछ की गई तो वह धमकियां देने लगा. प्रभारी निरीक्षक चौक प्रशांत मिश्रा (Incharge Inspector Chowk Prashant Mishra) के मुताबिक कानपुर के रहने वाले उमाशंकर ने लखनऊ चौक निवासी शेखर और उसकी पत्नी के खिलाफ शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 80 हजार रुपये हड़पने की शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, सगे भाइयों समेत तीन पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.