ETV Bharat / state

घाघरा में नहाने गए चार बच्चे डूबे, एक की मौत - लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में होली खेलने के बाद चार बच्चे घाघरा नदी में नहाने गए थे. चारों पानी में बह गए. एक की मौत हो गई, जबकि शेष तीन को ग्रामीणों ने बचाया.

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:28 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में होली खेलने के बाद चार बच्चे घाघरा नदी में नहाने चले गए. नहाते-नहाते चारों गहरे पानी में चले गए. इनमें से एक बच्चे की तेज बहाव में फंस जाने से मौत हो गई है, वहीं अन्य तीन शोर मचा रहे बच्चों की आवाज सुन ग्रामीणों ने बचा लिया है. हादसा ईसानगर कोतवाली इलाके के बिरसिंहपुर गांव का है. ईसानगर इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया तीनों बच्चे सुरक्षित हैं. हालत भी सामान्य है.

ऐसे हुआ हादसा
ईसानगर कोतवाली इलाके के बिरसिंहपुर गांव के शहाबुद्दीन पुरवा घाट पर चार बच्चे घाघरा नदी में नहाने चले गए. इनमें 12 वर्षीय मोहित पुत्र छोटेलाल चौरसिया अपने साथियों 11 वर्षीय गुड्डू पुत्र रम्परकाश, 12 साल के अजय पुत्र प्रकाश रैदास निवासी नकहिया, सुमित पुत्र रामेश्वर वाल्मीकि के साथ होली में रंग खेलने के बाद घाघरा नदी में नहाने चले गए. नहाते-नहाते चारों गहरे पानी में उतर गए. तैर न पाने के चलते चारों बहने लगे. चारों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जब तक बचाने पहुंचे. तब तक मोहित गहरे पानी में फंसकर डूब गया. तीन बच्चों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया है.

ये बोले पुलिस अधिकारी
ईसानगर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि होली के रंग के बाद बच्चे खेल-खेल में घाघरा नदी में नहाने गए. तभी हादसा हो गया. बचाए गए तीनों बच्चों ने पूरी कहानी बताई है. तीनों की हालत ठीक है. प्राथमिक चेकअप के लिए अस्पताल भेजा जा रहा.

इसे भी पढ़ेंः होली के दिन छेड़छाड़ करने पर दो पक्षों में संघर्ष, महिलाओं समेत 11 घायल

12 साल के अजय को नदी का रोमांच दिखाने ले गए थे, मौत ने घेर लिया
कहते हैं कि मौत जब आती है तो कुछ ना कुछ संयोग बन ही जाता है. ऐसा ही हुआ ईसानगर कोतवाली के बिरसिंहपुर गांव में जहां 12 साल का अजय गांव के ही पांचू के घर रिश्तेदारी में आया था. यहां होली का रंग खेलने के बाद इन सभी चारों बच्चों ने घाघरा नदी में नहाने की योजना बना डाली. नदी का रोमांच इन्हें नदी तक खींच ले गया. घर पर बिना बताए यह बच्चे नदी में नहाने चले गए. पर इन्हें क्या पता था कि पानी और रोमांच उनकी मौत बनकर आ जाएगा. मोहित की मौत हो गई.

लखीमपुर खीरीः जिले में होली खेलने के बाद चार बच्चे घाघरा नदी में नहाने चले गए. नहाते-नहाते चारों गहरे पानी में चले गए. इनमें से एक बच्चे की तेज बहाव में फंस जाने से मौत हो गई है, वहीं अन्य तीन शोर मचा रहे बच्चों की आवाज सुन ग्रामीणों ने बचा लिया है. हादसा ईसानगर कोतवाली इलाके के बिरसिंहपुर गांव का है. ईसानगर इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया तीनों बच्चे सुरक्षित हैं. हालत भी सामान्य है.

ऐसे हुआ हादसा
ईसानगर कोतवाली इलाके के बिरसिंहपुर गांव के शहाबुद्दीन पुरवा घाट पर चार बच्चे घाघरा नदी में नहाने चले गए. इनमें 12 वर्षीय मोहित पुत्र छोटेलाल चौरसिया अपने साथियों 11 वर्षीय गुड्डू पुत्र रम्परकाश, 12 साल के अजय पुत्र प्रकाश रैदास निवासी नकहिया, सुमित पुत्र रामेश्वर वाल्मीकि के साथ होली में रंग खेलने के बाद घाघरा नदी में नहाने चले गए. नहाते-नहाते चारों गहरे पानी में उतर गए. तैर न पाने के चलते चारों बहने लगे. चारों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जब तक बचाने पहुंचे. तब तक मोहित गहरे पानी में फंसकर डूब गया. तीन बच्चों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया है.

ये बोले पुलिस अधिकारी
ईसानगर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि होली के रंग के बाद बच्चे खेल-खेल में घाघरा नदी में नहाने गए. तभी हादसा हो गया. बचाए गए तीनों बच्चों ने पूरी कहानी बताई है. तीनों की हालत ठीक है. प्राथमिक चेकअप के लिए अस्पताल भेजा जा रहा.

इसे भी पढ़ेंः होली के दिन छेड़छाड़ करने पर दो पक्षों में संघर्ष, महिलाओं समेत 11 घायल

12 साल के अजय को नदी का रोमांच दिखाने ले गए थे, मौत ने घेर लिया
कहते हैं कि मौत जब आती है तो कुछ ना कुछ संयोग बन ही जाता है. ऐसा ही हुआ ईसानगर कोतवाली के बिरसिंहपुर गांव में जहां 12 साल का अजय गांव के ही पांचू के घर रिश्तेदारी में आया था. यहां होली का रंग खेलने के बाद इन सभी चारों बच्चों ने घाघरा नदी में नहाने की योजना बना डाली. नदी का रोमांच इन्हें नदी तक खींच ले गया. घर पर बिना बताए यह बच्चे नदी में नहाने चले गए. पर इन्हें क्या पता था कि पानी और रोमांच उनकी मौत बनकर आ जाएगा. मोहित की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.