ETV Bharat / state

पेशी पर आए विनय कटियार ने कहा- 'अब मथुरा-काशी के लिए शुरू होगा आंदोलन'

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 2:13 PM IST

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान पेशी पर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि, मथुरा और काशी का मुद्दा अभी बाकी है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, राम मंदिर की बात मंदिर निर्माण के शुरू होने के साथ पूरी हो रही है. मंदिर निर्माण के बाद अब मथुरा और काशी की बारी है.

vinay katiyar appeared in special cbi court
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार

लखनऊः अयोध्या के विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में पेशी के लिए आए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि राम के लिए हम लोगों ने आंदोलन किया था. अब हम मथुरा और काशी के लिए अपना मूवमेंट शुरू करेंगे.

पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि जमीयत ए उलेमा की तरफ से मस्जिद और ईदगाह के लिए बात शुरू हुई है. मैंने न्यूज में देखा है कि उन्होंने कोर्ट में मथुरा और काशी के लिए कोई प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. ऐसे में हम लोग पहले कागज देखेंगे और इसके बाद मूवमेंट को आगे बढ़ाएंगे.

बीजेपी नेता विनय कटियार से खास बातचीत

गौरतलब है कि, अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में इस समय आरोपियों का बयान दर्ज किया जा रहा है. अभी तक इस कोर्ट में मुख्य रूप से राम विलास वेदांती, विजय बहादुर गांधी यादव, प्रकाश शर्मा सहित कई अन्य आरोपियों का बयान दर्ज किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में आर्थिक मजबूती के लिए योगी सरकार ने उठाए ये बड़े कदम

सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत आरोपियों से सवाल-जवाब किया जा रहा है. इसी कोर्ट में पेशी के लिए आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार उपस्थित हुए थे. इस दौरान उन्होंने मथुरा और काशी के लिए मूवमेंट शुरू करने की बड़ी बात कही है.

सीबीआई की विशेष अदालत में अभी पेशी के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, साध्वी ऋतंभरा, पूर्व मंत्री उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सहित कई अन्य आरोपियों को आना है.

लखनऊः अयोध्या के विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में पेशी के लिए आए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि राम के लिए हम लोगों ने आंदोलन किया था. अब हम मथुरा और काशी के लिए अपना मूवमेंट शुरू करेंगे.

पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि जमीयत ए उलेमा की तरफ से मस्जिद और ईदगाह के लिए बात शुरू हुई है. मैंने न्यूज में देखा है कि उन्होंने कोर्ट में मथुरा और काशी के लिए कोई प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. ऐसे में हम लोग पहले कागज देखेंगे और इसके बाद मूवमेंट को आगे बढ़ाएंगे.

बीजेपी नेता विनय कटियार से खास बातचीत

गौरतलब है कि, अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में इस समय आरोपियों का बयान दर्ज किया जा रहा है. अभी तक इस कोर्ट में मुख्य रूप से राम विलास वेदांती, विजय बहादुर गांधी यादव, प्रकाश शर्मा सहित कई अन्य आरोपियों का बयान दर्ज किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में आर्थिक मजबूती के लिए योगी सरकार ने उठाए ये बड़े कदम

सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत आरोपियों से सवाल-जवाब किया जा रहा है. इसी कोर्ट में पेशी के लिए आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार उपस्थित हुए थे. इस दौरान उन्होंने मथुरा और काशी के लिए मूवमेंट शुरू करने की बड़ी बात कही है.

सीबीआई की विशेष अदालत में अभी पेशी के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, साध्वी ऋतंभरा, पूर्व मंत्री उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सहित कई अन्य आरोपियों को आना है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.