लखनऊ: बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनको सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मुलायम सिंह के भतीजे हैं धर्मेन्द्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं.
धर्मेंद्र यादव तीन बार से सांसद रह चुके हैं. साल 2004 में उन्होंने मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2009, 2014 के चुनाव में वो सपा के टिकट पर बदायूं लोकसभा सीट से सांसद चुने गये, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की संघमित्रा मौर्य के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
3 फरवरी 1979 को पैदा हुए धर्मेंद्र यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी और राजनीति शास्त्र में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है.