ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने में योगी सरकार नाकाम: अभिषेक मिश्रा - lucknow news

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरे राज्यों में हो रहे चुनाव प्रचार के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर तंज कसा.

former minister abhishek mishra
former minister abhishek mishra
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:08 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में करोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. जिस तरह से लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, वह विगत वर्ष की अपेक्षा कई गुना ज्यादा है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही साथ प्रदेश सरकार को वैक्सीनेशन बढ़ाने की जरूरत है. पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास यूपी की जनता के लिए वक्त नहीं है. मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और प्रदेश की जनता परेशान हो रही है.

इसे भी पढ़ें:- चिट्ठी लिखकर ममता बनर्जी ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे: अभिषेक मिश्रा

भाजपा को प्रचार के लिए बनाना चाहिए एक और मुख्यमंत्री
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एक मुख्यमंत्री प्रचार करने के लिए बनाना चाहिए, जबकि एक मुख्यमंत्री को जनता की सेवा करने के लिए बनाना चाहिए. जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता की उपेक्षा कर रहे हैं, इसका जवाब 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता देने के लिए तैयार बैठी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.

लखनऊ: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में करोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. जिस तरह से लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, वह विगत वर्ष की अपेक्षा कई गुना ज्यादा है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही साथ प्रदेश सरकार को वैक्सीनेशन बढ़ाने की जरूरत है. पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास यूपी की जनता के लिए वक्त नहीं है. मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और प्रदेश की जनता परेशान हो रही है.

इसे भी पढ़ें:- चिट्ठी लिखकर ममता बनर्जी ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे: अभिषेक मिश्रा

भाजपा को प्रचार के लिए बनाना चाहिए एक और मुख्यमंत्री
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एक मुख्यमंत्री प्रचार करने के लिए बनाना चाहिए, जबकि एक मुख्यमंत्री को जनता की सेवा करने के लिए बनाना चाहिए. जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता की उपेक्षा कर रहे हैं, इसका जवाब 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता देने के लिए तैयार बैठी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.