ETV Bharat / state

चिट्ठी लिखकर ममता बनर्जी ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे: अभिषेक मिश्रा

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी जरिए ममता ने लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है. ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए पत्र पर सपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा ने टिप्पणी की है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:03 PM IST

लखनऊ: पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया है. इस क्रम में ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी तीन पेज का पत्र लिखा है.

ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेताओं को लिखी चिट्ठी.

ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए इस पत्र के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से आह्वान करते हुए लोकतंत्र को बचाने की अपील की गई है. ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए पत्र पर समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने का कार्य किया है. जिन मुद्दों से आज पूरा देश जूझ रहा है, उसे उठाने का काम ममता बनर्जी ने किया है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना संक्रमण रोकने में योगी सरकार नाकाम: अभिषेक मिश्रा

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का कहना है कि जो पत्र ममता बनर्जी ने लिखा है, उस पर सभी विपक्षी दलों को मिलकर काम करने की जरूरत है. पूर्व मंत्री का कहना है कि लोकतंत्र की व्यवस्था व संस्थाओं को बचाने व सुरक्षित रखने की बातचीत ममता बनर्जी द्वारा पत्र के माध्यम से की गई है. इसके साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.

लखनऊ: पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया है. इस क्रम में ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी तीन पेज का पत्र लिखा है.

ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेताओं को लिखी चिट्ठी.

ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए इस पत्र के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से आह्वान करते हुए लोकतंत्र को बचाने की अपील की गई है. ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए पत्र पर समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने का कार्य किया है. जिन मुद्दों से आज पूरा देश जूझ रहा है, उसे उठाने का काम ममता बनर्जी ने किया है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना संक्रमण रोकने में योगी सरकार नाकाम: अभिषेक मिश्रा

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का कहना है कि जो पत्र ममता बनर्जी ने लिखा है, उस पर सभी विपक्षी दलों को मिलकर काम करने की जरूरत है. पूर्व मंत्री का कहना है कि लोकतंत्र की व्यवस्था व संस्थाओं को बचाने व सुरक्षित रखने की बातचीत ममता बनर्जी द्वारा पत्र के माध्यम से की गई है. इसके साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.