लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गाली-गलौज का विरोध पर शनिवार रात को पूर्व मकान मालिक ने किरायेदार दंपती की जमकर पिटाई की और महिला के कपड़े फाड़ दिए. दंपति ने हमलावरों पर मोबाइल और पर्स लूट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मामला राजधानी के पारा थाना क्षेत्र का है.
पारा थाना क्षेत्र के आदर्श विहार में निजी कंपनी में कार्यरत युवक अपनी पत्नी के साथ डेढ़ माह पहले आदर्श विहार निवासी राजू चौधरी के मकान में किराये पर रहता था. युवक ने बताया कि राजू की पत्नी उसकी पत्नी पर गलत काम करने का दबाव बनाती थी. जब इसकी जानकारी उसे हुई, तो उसने मकान खाली कर दिया और किराये के दूसरे मकान में रहने लगा. पीड़ित युवक का आरोप है कि शनिवार रात राजू चौधरी अपने किरायेदार सोनू के साथ उसके घर के बाहर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध पर दोनों ने उसकी जमकर पिटाई की. जब उसकी पत्नी बीच- बचाव करने पहुंची, तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए.
पीड़ित का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उसने इसकी जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को दी. रविवार देर शाम पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वहीं इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.