सीहोर: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. इसी बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध कर कांग्रेस देश में 1947 जैसे हालात पैदा करना चाहती है, जब देश का विभाजन हुआ था. उन्होंने कहा कि हम इसमें कांग्रेस को हम सफल नहीं होने देंगे.
सीहोर पहुंचीं उमा भारती ने दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन पर कहा कि वो लोग इसके विरोध में हैं, जिन्हें पता ही नहीं है कि सीएए है क्या. उन्होंने कहा कि इन लोगों को कांग्रेस ने बहकाया है. उमा भारती ने राज्य के राजगढ़ जिले ब्यावरा में हुई घटना की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं.
राजगढ़ की घटना को लेकर कांग्रेस पर बरसीं उमा
उमा भारती ने बताया कि जिस कानून को संसद से मंजूरी मिल गई है, उसके समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को शासकीय अधिकारी थप्पड़ नहीं मार सकते. उन्होंने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और प्रमुख सचिव से आग्रह किया कि वो अधिकारियों को समझाएं, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि अधिकारियों ने जनता को थप्पड़ मारा. नेताओं को डकैत और घपलेबाज कहा है. इस दौरान उन्होंने राजगढ़ में हुई घटना के बाद पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव के बयान को गलत बताया.
RSS प्रमुख को बताया भगवान
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान का उमा भारती ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वो संघ संचालक को भगवान मानती हैं. भारत की जनसंख्या एक विकराल समस्या है. यही हमारी ताकत है. ये ताकत असल में तब होगी, जब सबके हाथ में रोजगार होगा.