लखनऊ: देश में नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर शुक्रवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां इस दौरान उन्होंने नोटबन्दी के दुष्परिणामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को जिम्मेदार बताया. वहीं इस मौके पर नोटबंदी के दौरान 3 साल पहले बैंक की लाइन पैसे निकालते समय पैदा हुए बालक खजांची का पार्टी कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया.
केक काटकर मनाया खजांची का जन्मदिन
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के बहुत सारे नुकसान हुए हैं लेकिन इसका एक फायदा भी हुआ है. वहीं उन्होंने तंज सकते हुए कहा कि एक उपलब्धि के रूप में हमें खजांची मिल गया. नोटबंदी का दिन वैसे तो बहुत खराब है लेकिन उस दिन हम खजांची का जन्मदिन मनाकर खुशी मनाते हैं, तो यह दिन हमें खुश होने का भी मौका देता है. सरकार नोटबंदी से होने वाले फायदों के वादों पर खरी उतरी हो न उतरी हो. काला धन वापस आया हो या न आया हो, भ्रष्टाचार खत्म हुआ हो या न हुआ हो, चाहे बेरोजगारी बढ़ गई हो, चाहे किसान मजबूर हो गया लेकिन खजांची उसी लाइन में पैदा हुआ, इसलिए हम उसका जन्मदिन मनाते हैं. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि कम से कम 1100 रुपए तो खजांची को दे ही देते.
पढ़ें: श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस, माफी नहीं मांगी तो होगी हर्जाने की कार्रवाई