ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- नोटबंदी से नुकसान, लेकिन एक फायदा भी हुआ - 8 नवंबर नोटबंदी दिवस

देश में नोटबंदी को के तीन साल आज आठ नवंबर को पूरे हुए हैं. इस मौके पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बहुत सारे नुकसान हुए लेकिन इसका एक फायदा भी हुआ है.

केक काटकर जन्मदिन मनाया.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 10:20 PM IST

लखनऊ: देश में नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर शुक्रवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां इस दौरान उन्होंने नोटबन्दी के दुष्परिणामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को जिम्मेदार बताया. वहीं इस मौके पर नोटबंदी के दौरान 3 साल पहले बैंक की लाइन पैसे निकालते समय पैदा हुए बालक खजांची का पार्टी कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया.

नोटबंदी के दौरान पैदा हुए बच्चे खजांची का मनाया जन्मदिन.

केक काटकर मनाया खजांची का जन्मदिन
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के बहुत सारे नुकसान हुए हैं लेकिन इसका एक फायदा भी हुआ है. वहीं उन्होंने तंज सकते हुए कहा कि एक उपलब्धि के रूप में हमें खजांची मिल गया. नोटबंदी का दिन वैसे तो बहुत खराब है लेकिन उस दिन हम खजांची का जन्मदिन मनाकर खुशी मनाते हैं, तो यह दिन हमें खुश होने का भी मौका देता है. सरकार नोटबंदी से होने वाले फायदों के वादों पर खरी उतरी हो न उतरी हो. काला धन वापस आया हो या न आया हो, भ्रष्टाचार खत्म हुआ हो या न हुआ हो, चाहे बेरोजगारी बढ़ गई हो, चाहे किसान मजबूर हो गया लेकिन खजांची उसी लाइन में पैदा हुआ, इसलिए हम उसका जन्मदिन मनाते हैं. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि कम से कम 1100 रुपए तो खजांची को दे ही देते.

पढ़ें: श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस, माफी नहीं मांगी तो होगी हर्जाने की कार्रवाई

लखनऊ: देश में नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर शुक्रवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां इस दौरान उन्होंने नोटबन्दी के दुष्परिणामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को जिम्मेदार बताया. वहीं इस मौके पर नोटबंदी के दौरान 3 साल पहले बैंक की लाइन पैसे निकालते समय पैदा हुए बालक खजांची का पार्टी कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया.

नोटबंदी के दौरान पैदा हुए बच्चे खजांची का मनाया जन्मदिन.

केक काटकर मनाया खजांची का जन्मदिन
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के बहुत सारे नुकसान हुए हैं लेकिन इसका एक फायदा भी हुआ है. वहीं उन्होंने तंज सकते हुए कहा कि एक उपलब्धि के रूप में हमें खजांची मिल गया. नोटबंदी का दिन वैसे तो बहुत खराब है लेकिन उस दिन हम खजांची का जन्मदिन मनाकर खुशी मनाते हैं, तो यह दिन हमें खुश होने का भी मौका देता है. सरकार नोटबंदी से होने वाले फायदों के वादों पर खरी उतरी हो न उतरी हो. काला धन वापस आया हो या न आया हो, भ्रष्टाचार खत्म हुआ हो या न हुआ हो, चाहे बेरोजगारी बढ़ गई हो, चाहे किसान मजबूर हो गया लेकिन खजांची उसी लाइन में पैदा हुआ, इसलिए हम उसका जन्मदिन मनाते हैं. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि कम से कम 1100 रुपए तो खजांची को दे ही देते.

पढ़ें: श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस, माफी नहीं मांगी तो होगी हर्जाने की कार्रवाई

Intro:नोट: लाइव यू से फीड भेजी गई है। कृपया वहीं से फुटेज लेने की कृपा करें। सह्रदय धन्यवाद। अखिलेश यादव पीसी के नाम से फीड है।

सपा मुखिया ने नोटबंदी दिवस पर मनाया खजांची का बर्थडे, पीएम के साथ सीएम पर किया प्रहार

लखनऊ। नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नोटबन्दी के दुष्परिणामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसा और भ्रष्टाचार व लचर कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रहार किया। सपा मुखिया ने नोटबंदी के दौरान 3 साल पहले बैंक की लाइन में पैदा हुए खजांची का पार्टी कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन भी मनाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने उम्मीद जताई की 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी। मैंने जनता का चेहरा पढ़ लिया है। इसके अलावा उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह के खिलाफ गेस्ट हाउस कांड की अर्जी वापस लिए जाने के फैसले का भी स्वागत किया।


Body:समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के बहुत सारे नुकसान हुए हैं लेकिन इसका एक फायदा भी हुआ है। एक उपलब्धि के रूप में हमें खजांची मिल गया। नोटबंदी का दिन वैसे तो बहुत खराब है लेकिन उस दिन हम खजांची का जन्म दिवस मना कर खुशी मनाते हैं तो यह दिन हमें खुश होने का भी मौका देता है। सरकार नोटबन्दी से होने वाले फायदों के वादों पर खरी उतरी हो न उतरी हो। काला धन वापस आया हो या न आया हो, भ्रष्टाचार खत्म हुआ हो या न हुआ हो,चाहे बेरोजगारी बढ़ गई हो, चाहे किसान मजबूर हो गया लेकिन खजांची उसी लाइन में पैदा हुआ। इसलिए हम उनका जन्मदिन मनाते हैं। अखिलेश ने कहा कि कम से कम उन लोगों को चाहिए था कि 1100 रुपए तो खजांची को दे देते।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि अबकी धुआं उड़ाने वाले लोग सत्ता में वापस नहीं आएंगे। चाहे जितना भी धुआं उड़ा के लोगों को भड़काने की कोशिश करें, कोई भी नशा अब जनता पर नहीं चढ़ेगा। अबकी 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी। हमने जनता का चेहरा पढ़ लिया है। पूर्व राज्यपाल रामनाईक को याद करते हुए कहा कि वैसे तो वे कम बोलते थे लेकिन जाते- जाते वो सरकार की लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर गए। अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसी दिन किसी की भी हत्या हो सकती है। ऐसा कोई दिन नहीं है कि उत्तरप्रदेश में किसान आत्महत्या न कर रहा हो। जब से उत्तर प्रदेश में ठोको नीति चली है तब से यही नहीं पता चल पा रहा है कि किसको ठोका जाए। किसी को भी ठोक दिया जा रहा है। यूपीपीसीएल घोटाले पर अखिलेश बोले कि अभी इसमें बहुत बड़े लोग फसेंगे। इस मामले में सरकार को सच्चाई सामने लानी चाहिए। किन-किन तारीखों में पैसा डीएचएफएल को भेजा गया, ये सब सामने लाया जाना चाहिए। सपा सरकार में एक भी पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ।

 


Conclusion:अयोध्या मामले पर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह की तैयारी कर रहे हैं कोई बात होती है तो ऐसी स्थिति को टैकल कर पाएंगे? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा , हम मानेंगे। हम उसका स्वागत करेंगे। उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें ,लेकिन क्या मेरे कहने से वो इस्तीफा दे देंगे.? अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री स्थिति पर काबू पा पाएंगे, इस पर कहा कि हम कह देंगे तो क्या मुख्यमंत्री सब कुछ सही कर लेंगे। गेस्ट हाउस कांड पर नेताजी के खिलाफ अर्जी वापस लेने पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का मैं धन्यवाद देता हूं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोहराया कि ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। कहा कि हम हमेशा से मांग करते रहे हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव हो। हमसे कहीं ज्यादा विकसित देश हैं। उनमें भी चुनाव बैलेट पेपर से ही होता है। जहां पीने को पानी नहीं है वहां पर मशीनों से चुनाव कराने की क्या जरूरत है। बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार चाहे कितने भी जीरो टॉलरेंस की बात करे लेकिन मैं दावा करता हूं कि देश का सबसे बड़ा घोटाला शौचालय घोटाला होगा।




 

Last Updated : Nov 8, 2019, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.