लखनऊ: राजधानी के काकोरी में देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ट्रॉमा भेजा गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.
काकोरी थाना अंतर्गत कस्बा के चौधरी मोहल्ला के रहने वाले सपा के दिग्गज नेता और काकोरी कस्बा के पूर्व चेयरमैन स्व. इस्तियाक अली के बेटे सीबू इस्तियाक की रविवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो काकोरी के दुर्गागंज चौराहे से थोड़ी दूरी ढाबे पर चाय पीने के बाद सीबू और उनका एक साथी आदिल मोटरसाइकिल से निकले. तभी सामने से लखनऊ की ओर एक तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक पर बैठे लोग दूर जाकर गिरे, जिसमें सीबू और उसके साथी बुरी तरह जख्मी हो गए. इसके बाद तत्काल राहगीरों की मदद से तीनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां सीबू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दो घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
इंस्पेक्टर काकोरी रामेश्वर कुमार का कहना है कि दो मोटरसाइकिल सवारों की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें एक की मौत और दो घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनका कहना है कि जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में छात्रा से गैंगरेप के दौरान शरीर पर दिए गए जख्म, पुलिस ने 24 घंटे बाद दर्ज की FIR