लखनऊ : कोहरे में कमी के बावजूद अभी भी ट्रेनों के बेपटरी होने का सिलसिला जारी है. अभी भी स्टेशनों पर ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं. जिससे यात्रियों को रात में काफी दिक्कतें हो रही हैं. शनिवार को 14017 सदभावना एक्सप्रेस 14:15 घंटे की देरी से चारबाग स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन चारबाग स्टेशन पर शाम 06:15 बजे आती है, लेकिन शुक्रवार को अपने तय समय पर आने के बजाय शनिवार की सुबह 8:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के इंतजार में यात्री स्टेशन पर ही पूरी रात बिताने को मजबूर हुए.
15706 दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस शनिवार को 11:30 घंटे लेट रही, जबकि 13308 गंगा-सतलज व 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल 8:30 घंटे, 20414 इंदौर-वाराणसी सुपरफास्ट 6:45 घंटे, 13238 कोटा-पटना 3:30 घंटे, 12556 गोरखधाम 8:00 घंटे, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल 2:15 लेट रही. इसके अलावा अन्य ट्रेनें डेढ़ घंटे से तीन घंटे तक लेट रहीं. ट्रेनों के अलावा एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली उड़ान 2:49 घंटे लेट रही. बेंगलूरू जाने वाली गो-एयर की उड़ान 45 मिनट और एयर एशिया की फ्लाइट एक घंटा लेट रही. प्रयागराज जाने वाली उड़ान पौने दो घंटे देरी से उड़ी. चेन्नई से आने वाली इंडिगो और गो-एयर की उड़ानें करीब पौने दो घंटे की देरी से चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पहुंचीं.
इन तारीखों पर निरस्त रहेगी हमसफर : लखनऊ-सहारनपुर रूट पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के कारण 17, 20, 22 और 24 जनवरी को 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल निरस्त रहेगी. इसके अलावा कई गाड़ियां बदले हुए रूट से चलेंगी. इसी तरह 15, 18, 20, 22 और 25 जनवरी 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल भी निरस्त रहेगी. 15, 17 और 24 जनवरी को 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पंजाब में बदले हुए रूट से चलेगी. यह ट्रेन राजपुरा, सरहिन्द, गोविन्दगढ़ और खन्ना स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी. वापसी में भी यह गाड़ी इसी रूट से संचालित होगी.
यह भी पढ़ें : Traffic violations in up : कानपुर में ज्यादा टूट रहे ट्रैफिक रूल्स, ओवरस्पीड लगा रही जिंदगी पर ब्रेक
FOG EFFECT IN UP : कोहरे में कमी के बावजूद ट्रेनों का संचालन बेपटरी, यात्रियों की दिक्कत बरकरार - traffic affected due to fog
बीते दो दिनों से वातावरण में कोहरे का प्रभाव (FOG EFFECT IN UP ) कम होने से मौसम यातायात संचालन के लिए मुफीद रहा. इसके बावजूद पहले से घंटों देरी से चल रहीं ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ सका है. शनिवार को भी कई रेलगाड़ियां घंटों देरी से पहुंची. इसके अलावा विमान सेवाओं में कुछ सुधार देखने को मिला.
लखनऊ : कोहरे में कमी के बावजूद अभी भी ट्रेनों के बेपटरी होने का सिलसिला जारी है. अभी भी स्टेशनों पर ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं. जिससे यात्रियों को रात में काफी दिक्कतें हो रही हैं. शनिवार को 14017 सदभावना एक्सप्रेस 14:15 घंटे की देरी से चारबाग स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन चारबाग स्टेशन पर शाम 06:15 बजे आती है, लेकिन शुक्रवार को अपने तय समय पर आने के बजाय शनिवार की सुबह 8:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के इंतजार में यात्री स्टेशन पर ही पूरी रात बिताने को मजबूर हुए.
15706 दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस शनिवार को 11:30 घंटे लेट रही, जबकि 13308 गंगा-सतलज व 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल 8:30 घंटे, 20414 इंदौर-वाराणसी सुपरफास्ट 6:45 घंटे, 13238 कोटा-पटना 3:30 घंटे, 12556 गोरखधाम 8:00 घंटे, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल 2:15 लेट रही. इसके अलावा अन्य ट्रेनें डेढ़ घंटे से तीन घंटे तक लेट रहीं. ट्रेनों के अलावा एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली उड़ान 2:49 घंटे लेट रही. बेंगलूरू जाने वाली गो-एयर की उड़ान 45 मिनट और एयर एशिया की फ्लाइट एक घंटा लेट रही. प्रयागराज जाने वाली उड़ान पौने दो घंटे देरी से उड़ी. चेन्नई से आने वाली इंडिगो और गो-एयर की उड़ानें करीब पौने दो घंटे की देरी से चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पहुंचीं.
इन तारीखों पर निरस्त रहेगी हमसफर : लखनऊ-सहारनपुर रूट पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के कारण 17, 20, 22 और 24 जनवरी को 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल निरस्त रहेगी. इसके अलावा कई गाड़ियां बदले हुए रूट से चलेंगी. इसी तरह 15, 18, 20, 22 और 25 जनवरी 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल भी निरस्त रहेगी. 15, 17 और 24 जनवरी को 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पंजाब में बदले हुए रूट से चलेगी. यह ट्रेन राजपुरा, सरहिन्द, गोविन्दगढ़ और खन्ना स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी. वापसी में भी यह गाड़ी इसी रूट से संचालित होगी.
यह भी पढ़ें : Traffic violations in up : कानपुर में ज्यादा टूट रहे ट्रैफिक रूल्स, ओवरस्पीड लगा रही जिंदगी पर ब्रेक