ETV Bharat / state

खराब मौसम का असर, मस्कट से लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा दिल्ली

यूपी में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है. विमान सेवाओं पर भी लगातार पड़ रहा है. ऐसे में मंगलवार को मस्कट से लखनऊ पहुंचा विमान कुछ देर लखनऊ एयरपोर्ट पर मडराने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया.

etv bharat
सलाम एयरवेज
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 6:27 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसके साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार को सुबह के समय घनघोर कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सुबह 3:25 पर मस्कट से लखनऊ पहुंची उड़ान कुछ देर लखनऊ एयरपोर्ट पर मडराने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट कर दी गई. मस्कट से आने वाला यही विमान सुबह 4:10 पर लखनऊ से मस्कट के लिए रवाना होता है, लेकिन दिल्ली डायवर्जन के बाद लखनऊ से उड़ने वाला यह विमान समय से उड़ान नहीं भर सका और यह विमान सुबह 4:10 के बजाय शाम को 6:45 पर लखनऊ से मस्कट के लिए उड़ान भर सका. इस दौरान इस विमान से यात्रा करने वाले यात्री एसएचए में ही बैठे रहे. ज्यादा देर होते देख यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया.

खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर भी लगातार पड़ रहा है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सलाम एयरवेज की उड़ान संख्या वी 796 जो सुबह 3:45 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचती है. लखनऊ एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण इसे डायवर्जन कर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. मस्कट से आई यही उड़ान वी 796 लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 4:45 पर वी 798 मस्कट के लिए उड़ान भरती है, लेकिन डायवर्जन के कारण यह विमान दिल्ली चला गया और वहां से लखनऊ का मौसम सही होने पर लखनऊ पहुंचा.

इस दौरान क्रू मेंबरों की शिफ्ट खत्म हो गई, जिससे क्रू मेंबर चले गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद मस्कट जाने वाले यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 4:45 पर रवाना होता था, डायवर्जन होने के कारण तथा क्रू मेंबरों की शिफ्ट खत्म होने की वजह से शाम 6:45 पर (लगभग 12 घंटे बाद) लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट के लिए उड़ान भर सका, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा इंडिगो की लखनऊ से रांची जाने वाली विमान संख्या 6E6521 अपने निर्धारित समय 8:20 के बजाए 9:41 पर, लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान संख्या6E 146 अपने निर्धारित समय 8:45 के बजाय 11:3, फ्लाइनेस की उड़ान संख्या एक्स वाई 334 लखनऊ से रियाद जाने वाली अपने निर्धारित समय 8:55 के बजाय 14:28 तथा लखनऊ से इलाहाबाद जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6E 935 अपने निर्धारित समय 9:00 बजे की बजाए 11:58 पर उड़ान भर सकी.

फ्लाई दुबई की उड़ान संख्या FZ444 अपने निर्धारित समय 11:00 बजे 12:54, लखनऊ से जद्दा जाने वाली सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी 891 12:00 बजे की बजाय 12:48 पर उड़ान भर सकी. इसके अलावा लगभग 1 दर्जन से अधिक लखनऊ एयरपोर्ट पर आने जाने वाले विमान अपने निर्धारित समय से काफी देर बाद उड़ान भर सके.

पढ़ेंः कानपुर में 4 जनवरी से शीतलहर का अनुमान, 3 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसके साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार को सुबह के समय घनघोर कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सुबह 3:25 पर मस्कट से लखनऊ पहुंची उड़ान कुछ देर लखनऊ एयरपोर्ट पर मडराने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट कर दी गई. मस्कट से आने वाला यही विमान सुबह 4:10 पर लखनऊ से मस्कट के लिए रवाना होता है, लेकिन दिल्ली डायवर्जन के बाद लखनऊ से उड़ने वाला यह विमान समय से उड़ान नहीं भर सका और यह विमान सुबह 4:10 के बजाय शाम को 6:45 पर लखनऊ से मस्कट के लिए उड़ान भर सका. इस दौरान इस विमान से यात्रा करने वाले यात्री एसएचए में ही बैठे रहे. ज्यादा देर होते देख यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया.

खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर भी लगातार पड़ रहा है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सलाम एयरवेज की उड़ान संख्या वी 796 जो सुबह 3:45 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचती है. लखनऊ एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण इसे डायवर्जन कर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. मस्कट से आई यही उड़ान वी 796 लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 4:45 पर वी 798 मस्कट के लिए उड़ान भरती है, लेकिन डायवर्जन के कारण यह विमान दिल्ली चला गया और वहां से लखनऊ का मौसम सही होने पर लखनऊ पहुंचा.

इस दौरान क्रू मेंबरों की शिफ्ट खत्म हो गई, जिससे क्रू मेंबर चले गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद मस्कट जाने वाले यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 4:45 पर रवाना होता था, डायवर्जन होने के कारण तथा क्रू मेंबरों की शिफ्ट खत्म होने की वजह से शाम 6:45 पर (लगभग 12 घंटे बाद) लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट के लिए उड़ान भर सका, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा इंडिगो की लखनऊ से रांची जाने वाली विमान संख्या 6E6521 अपने निर्धारित समय 8:20 के बजाए 9:41 पर, लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान संख्या6E 146 अपने निर्धारित समय 8:45 के बजाय 11:3, फ्लाइनेस की उड़ान संख्या एक्स वाई 334 लखनऊ से रियाद जाने वाली अपने निर्धारित समय 8:55 के बजाय 14:28 तथा लखनऊ से इलाहाबाद जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6E 935 अपने निर्धारित समय 9:00 बजे की बजाए 11:58 पर उड़ान भर सकी.

फ्लाई दुबई की उड़ान संख्या FZ444 अपने निर्धारित समय 11:00 बजे 12:54, लखनऊ से जद्दा जाने वाली सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी 891 12:00 बजे की बजाय 12:48 पर उड़ान भर सकी. इसके अलावा लगभग 1 दर्जन से अधिक लखनऊ एयरपोर्ट पर आने जाने वाले विमान अपने निर्धारित समय से काफी देर बाद उड़ान भर सके.

पढ़ेंः कानपुर में 4 जनवरी से शीतलहर का अनुमान, 3 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.