लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में दंत चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में गुरुवार को पुलिस को कई अहम सुराग मिले. पुलिस अब मिले सुराग के आधार पर जांच कर रही है.
एडीसीपी पूर्वी कासिम अब्दी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं. जल्ह ही घटना का खुलासा किया जाएगा. वहीं चिकित्सक की काॅल डिटेल में लड़कियों के नंबर पर बात होने का भी मामला सामने आया है. मामला हनीट्रैप का भी हो सकता है. हालांकि पुलिस हर पहलू पर घटना की जांच कर रही है.
केजीएमयू के दंत चिकित्सा विभाग में तैनात डॉ. अखिलेश चौबे को मंगलवार रात बदमाशों ने वेब मॉल के सामने से अपहरण किया था. डॉक्टर का आरोप है कि बदमाशों ने उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और पूरी रात बदमाशों ने उनकी पिटाई की. तीस लाख रुपये की फिरौती की बात के बाद दो लाख रुपये में तय हुई थी.
पीड़ित ने विकासनगर के अपने एक परिचित डॉक्टर को फोन पर पैसा मगाया. डाॅक्टर के अनुसार बदमाश उन्हें कार से लेकर टेढ़ीपुलिया गए और पैसे देने के बाद डाॅक्टर अपने दोस्त के साथ पैदल आया. इस दौरान बदशान उनकी निगरानी के लिए उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि पीड़ित चिकित्सक के बताए गए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.