लखनऊ: सूबे की राजधानी लखनऊ के मोतीनगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालिका) से रविवार को पांच लड़कियां फरार हो गईं. लड़कियों के फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया. इन्हें कोर्ट के आदेश पर यहां रखा गया था. अधीक्षिका मिथिलेश पाल की सूचना पर नाका पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मौका मुआयना किया और संवासिनियों की तलाश शुरू कर दी है. लड़कियों के फरार होने की सूचना जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को मिली तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
वॉश बेसिन पर चढ़कर बाउंड्रीवॉल से छत पर पहुंचीं लड़कियां
डिप्टी डायरेक्टर सर्वेश पांडेय को इन लड़कियों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी थी. सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने अभी निरीक्षण ही नहीं किया और निकेतन का स्टॉफ भी लापरवाह बना रहा. इसी का फायदा उठाकर पांच लड़कियां रविवार तड़के दीवार फांदकर भाग निकली. इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार के मुताबिक, नारी निकेतन के CCTV में लड़कियों के भागने की पूरी तस्वीर कैद है. इसमे दिख रहा है कि वो पहले वॉश बेसिन पर चढ़ीं. इसके बाद बाउंड्रीवॉल से दीवार पर चढ़कर छत पर पहुंचीं और फिर पीछे के रास्ते से निकल गईं.
15 से 17 साल के बीच है पांचों लड़कियों की उम्र
नाका पुलिस के मुताबिक, परिवार को चकमा देकर भागी इन पांच लड़कियां सीतापुर, उन्नाव, सुल्तानपुर और अमरोहा की रहने वाली हैं. इन पांचों लड़कियों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है. इनके परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने इन्हें जून में ही अलग-अलग जगहों से बरामद करके कोर्ट के आदेश पर राजकीय नारी निकेतन में रखवाया था.
पढ़ें: प्रियंका गांधी के LIVE प्रशिक्षण शिविर में महिला पदाधिकारी का हंगामा, ये थी वजह
तलाश में जुटी टीमें
लड़कियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लग गई हैं. उनके घर वालों को भी सूचना दे दी गई है. शहर के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और टेम्पो स्टैंड पर तलाश की जा रही है. इसके साथ ही पड़ोसी जनपदों की पुलिस को भी सूचना देकर अलर्ट कर दिया गया है.