ETV Bharat / state

प्रथम चरण : यूपी की आठ सीटों पर ये दिग्गज होंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. वहीं इस चुनाव में महागठबंधन, भाजपा और कांग्रेस के साथ अन्य दलों के नेता चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही कई निर्दल प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे.

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 3:25 PM IST

11 अप्रैल को होगा प्रथम चरण के लिए मतदान.

लखनऊ : देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है. इसमें 8 सीटें अपने प्रदेश की भी हैं. 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने भाग्य का फैसला करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और मेरठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

11 अप्रैल को होगा प्रथम चरण के लिए मतदान.

यूपी की आठ सीटों के प्रमुख प्रत्याशी जो इस बार के चुनाव में दांव आजमा रहे हैं, उनका ब्योरा कुछ इस तरह है-

सहारनपुर
सहारनपुर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान चुनावी मैदान में हैं. यहां शिवपाल यादव की प्रसपा से मो. उवैस तो आम आदमी पार्टी से योगेश दहिया चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस सीट से तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में दांव आजमा रहे हैं.

कैराना
कैराना लोकसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां महागठबंधन, भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर होने वाली है. मुस्लिम बाहुल्य सीट कैराना से महागठबंधन ने तबस्सुम बेगम को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने प्रदीप कुमार को और कांग्रेस ने हरेंद्र सिंह मलिक को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इसके बावजूद कैराना से चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.

मुजफ्फरनगर
सपा-बसपा-रालोद की ओर से गठबंधन किए जाने के बाद इस सीट से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह खुद चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से किसी भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है, जबकि भाजपा से संजीव कुमार बलियान और जनसत्ता पार्टी से जयपाल सिंह सैनी दांव आजमा रहे हैं. वहीं इस सीट से चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, जबकि इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

बिजनौर

बिजनौर सीट से कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा से राजा भारतेंद्र सिंह, जबकि महागठबंधन से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर चुनाव लड़ रहे हैं. बिजनौर लोकसभा सीट से दो निर्दल प्रत्याशियों के साथ कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

मेरठ
मेरठ से कांग्रेस ने हरेंद्र अग्रवाल को जबकि भाजपा ने राजेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया है. वहीं इस सीट पर चुनाव लड़ रही शिवसेना ने आरती अग्रवाल को टिकट दिया है. महागठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद याकूब भी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट से दो निर्दल प्रत्याशियों के साथ कुल 11 उम्मीदवार चुनावी रण में हुंकार भरेंगे.

बागपत
बागपत से आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी महागठबंधन से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं इनके सामने भाजपा से डॉ. सत्यपाल सिंह और प्रसपा से चौधरी मोहकम चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही दो निर्दल प्रत्याशियों के साथ बागपत सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे.

गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद सीट से कांग्रेस की डॉली शर्मा चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीजेपी से विजय कुमार सिंहल (रिटायर्ड जनरल वीके सिंह) और प्रसपा से सेवा राम कसाना चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शिवसेना से नागेंद्र कुमार भी इस सीट पर अपना भाग्य आजमाएंगे. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर एक मात्र निर्दल प्रत्याशी अमित शर्मा के साथ कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर सीट पर महागठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी सतवीर चुनाव लड़ेंगे. वहीं भाजपा से डॉ. महेश शर्मा जबकि कांग्रेस से डॉ. अरविंद कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से जितेंद्र सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से कुल दो निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ कुल मिलाकर 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.


प्रथम चरण के मतदान के लिए 11 अप्रैल को प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. एक ओर यूपी में जहां सपा-बसपा-रालोद का महागठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी 73 प्लस के नारे के साथ मैदान में उतर रही है. इसके साथ अन्य कई दलों के प्रत्याशी भी 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे. वहीं इस चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएंगे. वहीं 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इन प्रत्याशियों में से किसने बाजी मारी.

लखनऊ : देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है. इसमें 8 सीटें अपने प्रदेश की भी हैं. 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने भाग्य का फैसला करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और मेरठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

11 अप्रैल को होगा प्रथम चरण के लिए मतदान.

यूपी की आठ सीटों के प्रमुख प्रत्याशी जो इस बार के चुनाव में दांव आजमा रहे हैं, उनका ब्योरा कुछ इस तरह है-

सहारनपुर
सहारनपुर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान चुनावी मैदान में हैं. यहां शिवपाल यादव की प्रसपा से मो. उवैस तो आम आदमी पार्टी से योगेश दहिया चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस सीट से तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में दांव आजमा रहे हैं.

कैराना
कैराना लोकसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां महागठबंधन, भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर होने वाली है. मुस्लिम बाहुल्य सीट कैराना से महागठबंधन ने तबस्सुम बेगम को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने प्रदीप कुमार को और कांग्रेस ने हरेंद्र सिंह मलिक को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इसके बावजूद कैराना से चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.

मुजफ्फरनगर
सपा-बसपा-रालोद की ओर से गठबंधन किए जाने के बाद इस सीट से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह खुद चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से किसी भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है, जबकि भाजपा से संजीव कुमार बलियान और जनसत्ता पार्टी से जयपाल सिंह सैनी दांव आजमा रहे हैं. वहीं इस सीट से चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, जबकि इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

बिजनौर

बिजनौर सीट से कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा से राजा भारतेंद्र सिंह, जबकि महागठबंधन से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर चुनाव लड़ रहे हैं. बिजनौर लोकसभा सीट से दो निर्दल प्रत्याशियों के साथ कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

मेरठ
मेरठ से कांग्रेस ने हरेंद्र अग्रवाल को जबकि भाजपा ने राजेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया है. वहीं इस सीट पर चुनाव लड़ रही शिवसेना ने आरती अग्रवाल को टिकट दिया है. महागठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद याकूब भी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट से दो निर्दल प्रत्याशियों के साथ कुल 11 उम्मीदवार चुनावी रण में हुंकार भरेंगे.

बागपत
बागपत से आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी महागठबंधन से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं इनके सामने भाजपा से डॉ. सत्यपाल सिंह और प्रसपा से चौधरी मोहकम चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही दो निर्दल प्रत्याशियों के साथ बागपत सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे.

गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद सीट से कांग्रेस की डॉली शर्मा चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीजेपी से विजय कुमार सिंहल (रिटायर्ड जनरल वीके सिंह) और प्रसपा से सेवा राम कसाना चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शिवसेना से नागेंद्र कुमार भी इस सीट पर अपना भाग्य आजमाएंगे. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर एक मात्र निर्दल प्रत्याशी अमित शर्मा के साथ कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर सीट पर महागठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी सतवीर चुनाव लड़ेंगे. वहीं भाजपा से डॉ. महेश शर्मा जबकि कांग्रेस से डॉ. अरविंद कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से जितेंद्र सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से कुल दो निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ कुल मिलाकर 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.


प्रथम चरण के मतदान के लिए 11 अप्रैल को प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. एक ओर यूपी में जहां सपा-बसपा-रालोद का महागठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी 73 प्लस के नारे के साथ मैदान में उतर रही है. इसके साथ अन्य कई दलों के प्रत्याशी भी 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे. वहीं इस चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएंगे. वहीं 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इन प्रत्याशियों में से किसने बाजी मारी.

Intro:Body:

यूपी चुनाव


Conclusion:
Last Updated : Apr 10, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.