लखनऊ: भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से यूपी के 75 जिलों में पद यात्रा (Congress took out a march in Uttar Pradesh) निकाली गई. इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के नेता हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के लेकर पूरे प्रदेश में प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश के हर जनपद में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, छात्र संगठन, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठों एवं विभागों के नेता एवम हज़ारों कार्यकर्ता शामिल हुए.
लखनऊ में कांग्रेस की यात्रा बीच में रोकी गयी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि भारत छोड़ो यात्रा के पहले वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस यात्रा के वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रयागराज में पदयात्रा में शामिल हुए और आनंद भवन से चंद्रशेखर आजाद पार्क तक यात्रा निकालकर और तिरंगा झंडा के साथ राष्ट्रगान कर भारत जोड़ो यात्रा के आदर्श प्रेरणा और उद्देश्य पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि भाजपा के जंगलराज से जनता बहुत परेशान है.
समाज में भेदभाव और भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है, राहुल गांधी ने पूरे देश मे मोहब्बत का संदेश पहुंचाया है. अब भाजपा के जंगलराज और तानाशाही से मुक्ति के लिए 2024 में जनहित को समर्पित दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, और युवा किसान, महिलाओं एवं अन्य सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वहीं राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ता भारी संख्या में जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में शहीद स्मारक कैसरबाग से यात्रा निकाली. यह यात्रा को अमीनाबाद के ऐतिहासिक झंडा वाला पार्क तक जाना था. लेकिन प्रशासन ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए शांति पूर्वक निकली यात्रा को कैसरबाग के अमीरुद्दौला पुस्तकालय स्थित पार्क पर रोक दिया गया.
वहां कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान कर यात्रा का समापन किया. प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उत्तर प्रदेश में व्यापक असर हुआ है. आज उसी का परिणाम है की उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोगियों ने यात्रा में शामिल हो राहुल गांधी के संदेश को मजबूत किया है.
प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों, जालौन, चित्रकूट, कानपुर ग्रामीण, पीलीभीत में कांग्रेस नेताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में यात्रा निकाली, जनपद मऊ, महराजगंज, बाराबंकी और एटा में निकली यात्रा में हज़ारों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. लखनऊ की पदयात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नकुल दुबे, डॉ. मसूद अहमद, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, महासचिव सैफ अली नकवी, संगठन सचिव अनिल यादव, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, सुशील पासी, प्रदीप सिंह, सचिन रावत, रमेश शुक्ला, फिरोज अहदम खान शामिल हुए.
इनके अलावा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, ललन कुमार, प्रियंका गुप्ता, डॉ. सुधा मिश्रा, आस्था तिवारी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय, अध्यक्ष छात्र संगठन अनस रहमान, पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष मनोज यादव, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, अनुसुईया शर्मा, सम्पूर्णानंद मिश्रा, ओमकारनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, बृजेन्द्र सिंह, आरपी सिंह, संजय सिंह, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश सिंह काली, नितिन कुमार मिश्रा, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, वीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- सनातन धर्म नहीं, मिटाने की कोशिश करने वाले मिट जाते हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ