कानपुरः स्वरुप नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि विद्या मंदिर इंटर कालेज के ठीक सामने कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई है. आनन-फानन ही पहले पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और रास्ते में ही कर्मियों ने फायर सर्विस विभाग के अफसरों व कर्मियों को भी फोन घनघना दिया. जैसे ही पुलिसकर्मी पहुंचे तो कई लोग कॉम्प्लेक्स नुमा बिल्डिंग से जान बचाकर भाग रहे थे और शोर सुनाई दे रहा था- भागो, भागो...आग लग गई है। देखते ही देखते आसपास के कई दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए. आग की तेज लपटें लोगों को डरा रही थीं. हालांकि, थोड़ी देर में जब फायर सर्विस विभाग के अफसर अपने वाहनों से पहुंचे तो आग पर कुछ काबू किया गया. फिर, डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह व कई अन्य थानों की फोर्स के साथ पहुंचे तब जाकर आग को बुझाया जा सका. मगर, कई घंटों की आग के धुएं से स्वरुप नगर, आर्यनगर, मोतोझील, अशोक नगर, बेनाझाबर में रहने वाले लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए.
शार्ट सर्किट या गैस के रिसाव से लगी आग: डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि शहर के स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में कानपुर विद्या मंदिर के सामने कॉम्प्लेक्स में आग लगी थी. अंदर जाकर देखा गया तो एक रेस्टोरेंट में शार्ट सर्किट या गैस रिसाव ही कारण समझ में आया है. आग की लपटों से प्रथम तल पर जो दुकानें थीं, उनका सामान जल गया. कोई जनहानि नहीं हुई. अब, जांच में आग लगने के कारणों का पता लगाएंगे.
आगरा में दुकान में लगी आग, पहली मंजिल पर सोता रहा परिवार
आगरा के आवास-विकास सेक्टर 12 में सोमवार सुबह घर से टहलने निकले एक राहगीर ने दुकान से निकलती आग की लपटें देखकर शोर मचा दिया. पुलिस को सूचना दी गयी. दुकान मालिक का परिवार घर की पहली मंजिल पर फंसा था.धीरे-धीरे आग बढ़ती जा रही थीं. फायर ब्रिगेड ने परिवार को घर से सुरक्षित बाहर निकाला. दुकान के मालिक मनीष गुप्ता ने बताया कि दीपावली की रात दुकान में लक्ष्मी पूजन किया था.वही दुकान के बाहर आतिशबाजी भी की.सुबह उठे तो घर के नीचे हमारी जी एस डेली नीड्स की बंद दुकान से आग की लपटे उठ रही थीं. परिवार को फायर ब्रिगेड ने घर से सुरक्षित बाहर निकाला.लेकिन दुकान पूरी तरह से जल गई. दुकान में रखा कंप्यूटर, फ्रीजर सभी सामान जल गया हैं.
महराजगंज में आग लगने से 6 दुकानें जलकर हुईं खाक
नौतनवा कस्बे के हनुमान चौक के पास दीपावली की देर रात शॉट सर्किट से आग लगने से कपड़े की 6 दुकाने जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद मौके में पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाया. दुकानदार गौरव अग्रवाल ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए काफी ज्यादा माल मंगाया गया था और शॉट सर्किट से आग लग गई. छह दुकानों में रखे हुए कपड़े जलकर खाक हो गए. नेपाल से भी दमकल की गाड़ी आई थी. इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया नेपाल के इंचार्ज कृष्ण कुमार विष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही नेपाल से दमकल की गाड़ी भेजी गई. सीओ आभा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
मेरठ में जलता हुआ पटाखा गिरने से लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
दीपावली की रात में थाना कंकड़ खेड़ा इलाके में एक बिल्डिंग मैटीरियल के गोदाम में आग लग गई, ये गोदाम रिहाईश इलाके में है, इसलिए आग से आस पड़ोस के मकानों में भी नुकसान हुआ है. गोदाम में भारी मात्रा में लकड़ी का सामान रखा था, जो पूरी तरह जल गया. माना जा रहा है कि कोई जलता हुआ पटाखा गोदाम में गिरा है जिसकी वजह से बांस बल्ली में बुरी तरह आग लग गई. फायरब्रिगेड डीएफओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आग काफी तेज ओर भयानक थी। काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया है.
बरेली में डेयरी में लगी भयंकर आग से लाखों का सामान जलकर राख
दिवाली की रात मीरगंज में विकास खण्ड कार्यालय गेट के समीप संचालित पराग डेयरी में आग लगने से उसमें रखा लाखों का सामान एवं फ्रेजर आदि जलकर बुरी तरह तबाह हो गये। फायर ब्रिगेड ने बमुश्किर आग पर काबू पाया. मीरगंज कस्बा में विकास खण्ड कार्यालय गेट के समीप ठाकुर अभय प्रताप सिंह निवासी गांव राजीपुर थाना भमोरा के नाम की पराग डेयरी की दुकान संचालित है। रविवार की करीव दस बजे गौरव सिंह व उनकी पत्नी दुकान में दीपावली के अवसर पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जबलित करने के उपरांत दुकान बंद करके गये थे। कुछ ही देर बाद दुकान से आग की लपटें उठने लगीं। आग की तेज लपटें उठते देख सड़क मार्ग से गुजर रहे लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड व दुकान दार गौरव को सूचना दी. फायर ब्रिगेड कर्मियां ने दुकान के शटर खोलकर आग बुझाना शुरू कर दिया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक पराग डेयरी में रखे फ्रिज, दूध, मक्खन, मटठा, घी, पनीर समेत तमाम अन्य दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.