लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. इस फोटो को हाथरस की घटना से जोड़कर दिखाया गया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं.
नरही चौकी इंचार्ज ने कराई थी एफआईआर दर्ज
हाथरस प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो का प्रयोग कर आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पेज पर की गई थी. यह पोस्ट मुन्ना यादव नाम के व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट पर की गई. पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो का आपत्तिजनक तरह से प्रयोग किया गया. मामला सामने आने के बाद नरही चौकी इंचार्ज भूमि सिंह ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस रख रही सोशल मीडिया पर निगरानी
एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रकाश में आया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इसके बाद हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. हम लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए हुए हैं, जिससे कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक फोटो या कंटेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और किसी भी भ्रामक तथ्यों को फैलने से रोका जा सके.