लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी में घमासान जारी है. पुराने कांग्रेसी ही कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं. गुरुवार को पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष कोणार्क दीक्षित ने कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय भी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुके हैं.
इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कांग्रेस से निष्कासित पूर्व उपाध्यक्ष कोणार्क दीक्षित ने गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू(Congress State President Ajay Kumar Lallu), राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सलाहकार संदीप सिंह, अनीश अख्तर, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद तारिक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में कोणार्क दीक्षित ने इन सभी से अपनी जान को खतरा बताया है. खास तौर पर उन्होंने कहा है कि भविष्य में मेरे साथ कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह जिम्मेदार होंगे. कांग्रेसी नेताओं पर हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज एफआइआर में धारा 147, 323, 504, 506 (A) और 153 लगाई गई हैं.
अध्यक्ष को पार्टी कार्यकर्ताओं से मतलब ही नहीं
एफआईआर(fir) दर्ज कराने के बाद 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष कोणार्क दीक्षित ने यूपी कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि लगातार उत्तर प्रदेश के जो पुराने कांग्रेसी हैं, उन्हें टारगेट करके निकाला जा रहा है. शुरुआत में इंदिरा गांधी के साथ काम कर चुके स्वर्गीय रामकृष्ण द्विवेदी को कुर्सी सहित उठाकर बाहर निकालकर बैठा दिया गया. यह वामपंथी लोग, बीजेपी और आरएसएस के दलाल कांग्रेस कार्यालय में घुस कर बैठ गए हैं और प्रियंका गांधी की छवि को लगातार गिरा रहे हैं. हम इनके खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह है कि प्रियंका गांधी की लगातार मेहनत के बावजूद कांग्रेस नहीं बढ़ पा रही है. कांग्रेसी लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं और अपने को घर में बंद कर रहे हैं. अजय कुमार लल्लू पर आरोप लगाते हुए निष्कासित पूर्व उपाध्यक्ष कोणार्क दीक्षित ने कहा कि उन्हें पार्टी और पार्टी वर्करों से कोई मतलब नहीं है, यहां सिर्फ संदीप सिंह का आदेश चलता है.
प्रियंका से नहीं मिलने देते संदीप
प्रियंका के सलाहकार संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष कोणार्क दीक्षित ने कहा कि मैं पिछले दो सालों से प्रियंका गांधी से मिलने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन संदीप की वजह से नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा, मैं प्रियंका गांधी से यह निवेदन करता हूं कि वे कार्यकर्ताओं की आवाज सुनें.
टिकट के नाम पर ले रहे हैं पैसा
कोणार्क दीक्षित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कहा अजय कुमार लल्लू, संदीप सिंह और दिनेश सिंह दूसरे दलों से आए लोगों से टिकट के नाम पर पैसा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दिनेश सिंह के दो पाले हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह लोग आज खुद को कांग्रेसी बता रहे हैं अगर उनका बैक ग्राउंड चेक किया जाए तो वह कभी कांग्रेसी नहीं रहे हैं. इसके बावजूद अब टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं.