लखनऊ: शहर में हर दिन कुछ न कुछ सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजन होते रहते हैं. लेकिन इन सभी आयोजनों के बीच कलाकारों की मेहनत को कैनवास पर दिखाने वाले आयोजनों में लोग जाना ज्यादा पसंद करते हैं. जिसे देखते हुए राज्य ललित कला अकादमी में अष्टलक्ष्मी राष्ट्रीय पूर्वोत्तर चित्रकार शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के साथ-साथ देश भर के तमाम बड़े आर्टिस्ट और चित्रकारों ने प्रतिभाग किया.
देश भर से आए आर्टिस्टों ने लिया भाग-
- चित्रकार शिविर का आयोजन भी देशभर के मुख्य आयोजनों में से एक है.
- आयोजन में प्रदेश के अलावा पूरे देश भर से आर्टिस्ट आए थे.
- कुछ आर्टिस्ट मुंबई और अन्य जगहों से भी आए थे.
- सभी ने अपनी पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया था.
- सभी ने अपनी पेंटिंग्स में रंग भर कर बेहतरीन रूप से सजाया था.
- जिसकी दूर-दूर से आए लोगों ने काफी प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: अनुच्छेद 370 और तीन तलाक का सच बताएंगे स्कूली बच्चे
अष्टलक्ष्मी राष्ट्रीय पूर्वोत्तर चित्रकार शिविर में नोर्थ इस्ट के आठ प्रदेशों के आर्टिस्ट बुलाए गए हैं. जिससे कि सभी को अलग-अलग प्रदेशों की संस्क़ति के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
वेणु गोपाल, सचिव, ललित कला अकादमी
मैंने अपनी पेंटिंग के माध्यम से विश्व भारती ग्लोबल वॉर्मिंग और खत्म होती ग्रीनरी के प्रति सचेत करने की कोशिश की है. इस पेंटिंग का नाम ही सेव ट्रीस रखा है
हेंबत ऐंसुबा, आर्टिस्ट, इम्फाल
मैं अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को एक नया टेस्ट देना चाहता हूं.
रंजन कुमार, आर्टिस्ट