ETV Bharat / state

वाणिज्यकर के अधिवेशन में बोले वित्त मंत्री, प्रमोशन का तोहफा जुलाई में मिलेगा - GST news

लखनऊ में उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ऐलान किया कि विभाग के सभी प्रमोशन जुलाई तक कर दिए जाएंगे.

वाणिज्यकर के अधिवेशन में बोले वित्त मंत्री, प्रमोशन का तोहफा जुलाई में मिलेगा
वाणिज्यकर के अधिवेशन में बोले वित्त मंत्री, प्रमोशन का तोहफा जुलाई में मिलेगा
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 8:39 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद अधिकारियों की मेहनत का परिणाम रहा कि जीएसटी संग्रह रिकार्ड स्तर पर पहुंचा. अधिकारी बिना भेदभाव अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे. मंत्री खन्ना ने कहा कि राज्य के अधिकारियों ने लाकडाउन के समय घरों में लोग सुरक्षित रहें, इस उद्देश्य को लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सप्लाई चेन को बनाए रखने में जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने खचाखच भरे प्रेक्षागृह में घोषणा की कि 10 जुलाई तक सभी पदोन्नति कर दी जाएंगी.

उन्होंने अधिकारियों को यह हिदायत भी दी कि इस सरकार में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खन्ना ने यह भरोसा दिलाया कि अधिकारी सेवा संघ की सात सूत्रीय मांगों पर जल्द फैसला लिया जाएगा. गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में आयोजित अधिवेशन में प्रदेश भर वाणिज्य कर अधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह पहला मौका था कि जब किसी संगठन के अधिवेशन में अन्य राज्यों के अधिकारियों ने भी शिरकत की और अपने अनुभवों को भी साक्षा किया.

अधिवेशन में अपर मुख्य सचिव राज्य कर मित्तल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए का कि ये हैरत की बात है कि कोरोना के बावजूद राज्य के राजस्व में निरंतर वृद्धि हुई है. आज राजस्व एक लाख करोड़ तक पहुंचने वाला है. मित्तल ने बताया कि प्रदेश के कुल राजस्व में 60 प्रतिशत भागीदारी राज्य कर की है, शेष में अन्य विभागों की देयता है. उन्होंने कहा कि अन्य विभागों मे राजस्व वृद्धि की उतनी संंभावना नहीं है, जितनी राज्य जीएसटी में है. संघ के मांग पत्र पर संजीव मित्तल ने कहा कि यह मांग पत्र अगर एक दिन पहले मिल जाता तो इस पर विस्तार से कुछ कहता, लेकिन मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मेरे स्तर से कोई भी फाइल लंबित नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि डीपीसी व एसीपी के सभी मामलों का निस्तारण हो गया है.

उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के द्विवार्षिक कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का गठन शनिवार को चुनाव प्रक्रिया के जरिए होगा. संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार ने बताया कि अधिवेशन मे प्रदेश के सभी जिलों से अधिकारी शिरकत करने पहुंचे हैं. संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा की ओर से मंत्री सुरेश खन्ना को सौंपे गये मांग पत्र में अधिकारियों के एसीपी और डीसीपी कैडर में संशोधन करने समेत अन्य मांगों को अधिवेशन में रखकर चर्चा की गयी. सुनीव वर्मा ने देश की सबसे बडी प्रबंधन संस्था आईआईएम द्वारा करीब दो साल पहले सौंपी गयी कैडर पुर्नगठन की रिपोर्ट जिसमें की वाणिज्य कर अधिकारियों के रूप में तीन साल के सापेक्ष एक वर्ष की वरिष्ठता असिस्टेंट कमिशनर के पद पर दिए जाने की सिफारिश की गयी है. इस रिपोर्ट को लागू करने की बात सशक्त तरीके से मंत्री व अपर मुख्य सचिव के सामने उठाए जाने पर सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गयी.

वहीं, उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के अधिवेशन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें विभाग की डिप्टी कमिशनर व राक सिंगर अनुपमा राग ने सुरीले गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद अधिकारियों की मेहनत का परिणाम रहा कि जीएसटी संग्रह रिकार्ड स्तर पर पहुंचा. अधिकारी बिना भेदभाव अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे. मंत्री खन्ना ने कहा कि राज्य के अधिकारियों ने लाकडाउन के समय घरों में लोग सुरक्षित रहें, इस उद्देश्य को लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सप्लाई चेन को बनाए रखने में जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने खचाखच भरे प्रेक्षागृह में घोषणा की कि 10 जुलाई तक सभी पदोन्नति कर दी जाएंगी.

उन्होंने अधिकारियों को यह हिदायत भी दी कि इस सरकार में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खन्ना ने यह भरोसा दिलाया कि अधिकारी सेवा संघ की सात सूत्रीय मांगों पर जल्द फैसला लिया जाएगा. गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में आयोजित अधिवेशन में प्रदेश भर वाणिज्य कर अधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह पहला मौका था कि जब किसी संगठन के अधिवेशन में अन्य राज्यों के अधिकारियों ने भी शिरकत की और अपने अनुभवों को भी साक्षा किया.

अधिवेशन में अपर मुख्य सचिव राज्य कर मित्तल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए का कि ये हैरत की बात है कि कोरोना के बावजूद राज्य के राजस्व में निरंतर वृद्धि हुई है. आज राजस्व एक लाख करोड़ तक पहुंचने वाला है. मित्तल ने बताया कि प्रदेश के कुल राजस्व में 60 प्रतिशत भागीदारी राज्य कर की है, शेष में अन्य विभागों की देयता है. उन्होंने कहा कि अन्य विभागों मे राजस्व वृद्धि की उतनी संंभावना नहीं है, जितनी राज्य जीएसटी में है. संघ के मांग पत्र पर संजीव मित्तल ने कहा कि यह मांग पत्र अगर एक दिन पहले मिल जाता तो इस पर विस्तार से कुछ कहता, लेकिन मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मेरे स्तर से कोई भी फाइल लंबित नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि डीपीसी व एसीपी के सभी मामलों का निस्तारण हो गया है.

उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के द्विवार्षिक कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का गठन शनिवार को चुनाव प्रक्रिया के जरिए होगा. संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार ने बताया कि अधिवेशन मे प्रदेश के सभी जिलों से अधिकारी शिरकत करने पहुंचे हैं. संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा की ओर से मंत्री सुरेश खन्ना को सौंपे गये मांग पत्र में अधिकारियों के एसीपी और डीसीपी कैडर में संशोधन करने समेत अन्य मांगों को अधिवेशन में रखकर चर्चा की गयी. सुनीव वर्मा ने देश की सबसे बडी प्रबंधन संस्था आईआईएम द्वारा करीब दो साल पहले सौंपी गयी कैडर पुर्नगठन की रिपोर्ट जिसमें की वाणिज्य कर अधिकारियों के रूप में तीन साल के सापेक्ष एक वर्ष की वरिष्ठता असिस्टेंट कमिशनर के पद पर दिए जाने की सिफारिश की गयी है. इस रिपोर्ट को लागू करने की बात सशक्त तरीके से मंत्री व अपर मुख्य सचिव के सामने उठाए जाने पर सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गयी.

वहीं, उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के अधिवेशन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें विभाग की डिप्टी कमिशनर व राक सिंगर अनुपमा राग ने सुरीले गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.