देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का लंबी बीमारी के बाद अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया. पंत 58 वर्ष के थे. पंत का लंबे समय से उपचार चल रहा था. पंत की बीमारी को देखते हुए उनके विभाग- संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मुख्यमंत्री के अधीन आ गए थे. प्रकाश पंत के निधन की पुष्टि अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री ओमप्रकाश ने की है.
-
प्रकाश जी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दुःख की इस घड़ी में परिवार को उनके निधन से हुई अपूर्णीय क्षति एवं असहनीय कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक एवं सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालय कल बंद रहेंगे ।
">प्रकाश जी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दुःख की इस घड़ी में परिवार को उनके निधन से हुई अपूर्णीय क्षति एवं असहनीय कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 5, 2019
प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक एवं सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालय कल बंद रहेंगे ।प्रकाश जी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दुःख की इस घड़ी में परिवार को उनके निधन से हुई अपूर्णीय क्षति एवं असहनीय कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 5, 2019
प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक एवं सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालय कल बंद रहेंगे ।
पंत का जीवन परिचय
- नाम- प्रकाश पन्त
- पिता का नाम- मोहन चन्द्र पन्त
- माता का नाम- कमला पन्त
- पत्नी का नाम- चन्द्रा पन्त
- जन्म तिथि- 11.11.1960
- मूल पता- ग्राम खड़कोट, पो.ऑ. पिथौरागढ़, जनपद पिथौरागढ़
- शिक्षा- स्नातक, डिप्लोमा इन फ़ार्मेसी
- 1984 सरकारी सेवा में स्वच्छन्द रूप से समाज सेवा न कर पाने के कारण पद से त्यागपत्र दिया और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
- साहित्य : एक आवाज़ (काव्य संग्रह), प्रराब्द (काव्य संग्रह), एक थी कुसुम (कहानी ), आदि कैलाश यात्रा (यात्रा वृतांत ), मैं काली नदी
- राष्ट्रीय निशानेबाजी में रजत पदक (जी०बी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता कोयम्बटूर वर्ष 2004)
- राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक वर्ष (2004)
राजनीतिक करियर
- 1977- छात्र राजनिति में सक्रिय, सैन्य विज्ञान परिषद में महासचिव, श.स्नातकोत्तर महासचिव
- 1988- नगर पालिक परिषद पिथौरागढ़ में सदस्य निर्वाचित
- 1998- विधानसभा उत्तरप्रदेश में सदस्य निर्वाचित
- 2001- प्रथम विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड
- 2002- पिथौरागढ़ विधानसभा से सदस्य निर्वाचित
- 2007- द्वितीय निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री
- 2017- चतुर्थ निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री