लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव में आए बारातियों ने लड़की पक्ष के साथ मारपीट की. जिसमें लड़की पक्ष के तीन लोग घायल हो गए और उनको तुरंत ही प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक भेजा गया.
लड़की पक्ष के लोगों ने 10 बजे से पहले डीजे बंद कर दिया था, जिसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने भद्दी-भद्दी गालियों के साथ लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और लड़ाई के दौरान साउंड भी इधर से उधर फेंक दिए.
इसे भी पढ़ें - नोएडा: शादी में डीजे बजाने और पटाखे चलाने पर 3 लोग हुए गिरफ्तार
लड़की पक्ष के लोगों ने डॉयल 100 पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची डॉयल 100 पुलिस और साथ में इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि यह बारात लखनऊ के बख्शी तालाब से दाउदनगर लखनऊ में आई थी. वहीं पुलिस के पहुंचते ही लड़ाई करने वाले मौके से फरार हो गए.