ETV Bharat / state

यूपी के 15 जिले 25 मार्च तक लॉक डाउन, शासन ने जारी किए जरूरी निर्देश

यूपी के पंद्रह शहर बंद
यूपी के पंद्रह शहर बंद
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:11 PM IST

23:07 March 22

लॉक डाउन के बाद जारी किए गए निर्देश

etv bharat
शासन ने जारी किए निर्देश.

15:05 March 22

सीएम योगी ने की घोषणा

etv bharat
शासन ने जारी किए निर्देश.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 15 जिलों को पहले चरण में लॉक डाउन करने की घोषणा की है. इसमें आगरा, लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बाराबंकी, बरेली, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर शामिल हैं.

यह 15 जनपद पूरी तरह से लॉक डाउन रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां के लोग कहीं बाहर न निकलें. किसी भी कार्य के लिए अनावश्यक भीड़ न लगाएं. कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित न हों. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. 15 जनपदों में जिला प्रशासन की ओर से पेट्रोलिंग की जाएगा. पूरे प्रदेश के अंदर पुलिस की पीआरवी 112 की लगातार गश्त होगी.

स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार उपलब्ध रहेंगी. जहां जरूरत होगी सामान पहुंचाने के लिए तो पुलिस के वाहनों से सामान पहुंचाया जाएगा. प्रशासन पूरी तरह से लोगों की सेवा के लिए सक्रिय रहेगा. उन्होंने कहा कि मेरी सब से अपील है कि जहां भी कुछ लोग संदिग्ध मिलें, उन्हें तुरंत आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वैश्विक महामारी है, खतरा टला नहीं है. इससे सावधानी बहुत जरुरी है, इसमें उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है. उन्होंने कहा कि 9 बजे के बाद भी लोग घरों से न निकलें. उन्होंने कहा कि जो लोग देश के अन्य शहरों जैसे मुंबई और सूरत से यूपी आए हैं, वहां के लोग भी बाहर न जाएं. साथ ही उन जिलों के लोग जहां लॉक डाउन की घोषणा नहीं हुई है, वहां के लोग भी कहीं बाहर न जाएं.  

लॉक डाउन के दौरान ध्यान देने योग्य बातें-

  • सभी नागरिक अपने घरों में रहेंगे.
  • सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  • सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट और होटल बंद रहेंगे.
  • अन्तर्राज्यीय परिवहन बंद रहेंगे.
  • विदेश व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जाएगी.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें.
  • टैक्सी, ऑटो-रिक्शा सहित सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद होंगी.
  • स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस, बिजली पानी से संबंधित सेवाएं, दवा की दुकान, किराने का सामान, ताजे फल एवं सब्जियों की आपूर्ति, पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति, पेट्रोल पंप, डेयरी प्लांट्स, संचार सेवाएं, बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: कोरोना का कहर आस्था पर भारी, रामलला का जन्मोत्सव लाइव दिखाने की तैयारी

23:07 March 22

लॉक डाउन के बाद जारी किए गए निर्देश

etv bharat
शासन ने जारी किए निर्देश.

15:05 March 22

सीएम योगी ने की घोषणा

etv bharat
शासन ने जारी किए निर्देश.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 15 जिलों को पहले चरण में लॉक डाउन करने की घोषणा की है. इसमें आगरा, लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बाराबंकी, बरेली, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर शामिल हैं.

यह 15 जनपद पूरी तरह से लॉक डाउन रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां के लोग कहीं बाहर न निकलें. किसी भी कार्य के लिए अनावश्यक भीड़ न लगाएं. कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित न हों. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. 15 जनपदों में जिला प्रशासन की ओर से पेट्रोलिंग की जाएगा. पूरे प्रदेश के अंदर पुलिस की पीआरवी 112 की लगातार गश्त होगी.

स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार उपलब्ध रहेंगी. जहां जरूरत होगी सामान पहुंचाने के लिए तो पुलिस के वाहनों से सामान पहुंचाया जाएगा. प्रशासन पूरी तरह से लोगों की सेवा के लिए सक्रिय रहेगा. उन्होंने कहा कि मेरी सब से अपील है कि जहां भी कुछ लोग संदिग्ध मिलें, उन्हें तुरंत आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वैश्विक महामारी है, खतरा टला नहीं है. इससे सावधानी बहुत जरुरी है, इसमें उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है. उन्होंने कहा कि 9 बजे के बाद भी लोग घरों से न निकलें. उन्होंने कहा कि जो लोग देश के अन्य शहरों जैसे मुंबई और सूरत से यूपी आए हैं, वहां के लोग भी बाहर न जाएं. साथ ही उन जिलों के लोग जहां लॉक डाउन की घोषणा नहीं हुई है, वहां के लोग भी कहीं बाहर न जाएं.  

लॉक डाउन के दौरान ध्यान देने योग्य बातें-

  • सभी नागरिक अपने घरों में रहेंगे.
  • सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  • सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट और होटल बंद रहेंगे.
  • अन्तर्राज्यीय परिवहन बंद रहेंगे.
  • विदेश व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जाएगी.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें.
  • टैक्सी, ऑटो-रिक्शा सहित सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद होंगी.
  • स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस, बिजली पानी से संबंधित सेवाएं, दवा की दुकान, किराने का सामान, ताजे फल एवं सब्जियों की आपूर्ति, पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति, पेट्रोल पंप, डेयरी प्लांट्स, संचार सेवाएं, बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: कोरोना का कहर आस्था पर भारी, रामलला का जन्मोत्सव लाइव दिखाने की तैयारी

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.