लखनऊ: राजधानी के चिनहट स्थित माधव ग्रीन कॉलोनी के ठीक सामने स्थित जंगल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि स्थानीय लोगों को भी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.
इस संबंध में इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय का कहना है कि माधव ग्रीन कॉलोनी के सामने जंगल में आग लग गई थी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने बताया की आग में किसी भी तरह का कोई जनहानि नहीं हई है.