ETV Bharat / state

लखनऊ : प्रधानपति से तंग किसान ने सीएम योगी से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार - जमीन पर कब्जा

लखनऊ में एक किसान ने दबंग प्रधानपति से तंग आकर मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग की है. उन्होंने कहा कि या तो जमीन दिलवा दीजिए या परिवार समेत इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दीजिए.

किसान ने परिवार सहित मांगी इच्छा मृत्यु.
किसान ने परिवार सहित मांगी इच्छा मृत्यु.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:12 AM IST

लखनऊ : राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में प्रधानपति रामविलास के ऊपर किसान रोहतम रावत ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. प्रधानपति की प्रताड़ना से परेशान किसान ने सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की मांग की है. किसान ने बताया कि प्रधानपति ने हमसे जमीन लिखवा ली और पैसा भी नहीं दिया है.

काकोरी क्षेत्र के तेज किशन खेड़ा गांव के किसान रोहताम रावत ने प्रधानपति के दंबगई से आहत होकर परिवार सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. पीड़ित किसान रोहताम रावत ने मुख्यमंत्री योगी से आग्रह किया है कि या तो हमें परिवार समेत इच्छा मृत्यु दे दीजिए या फिर हमारी जमीन पारा थाने के हिस्ट्री शीटर रामबिलास रावत उर्फ राम किशुन उर्फ आरके से कब्जा मुक्त करा दीजिए.

किसान रोहतम रावत ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधनपति ने हमसे जमीन लिखवा ली और पैसा भी नहीं दिया है. किसान ने बताया कि 19 नवंबर 2020 को रामविलास रावत ने हमारी डेढ़ बीघा पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था. वह घुरघुरी चौकी पर न्याय के लिए गया लेकिन रसूखदारों के आगे उसको निराशा हाथ लगी. गरीब किसान को चौकी से डरा धमकाकर भगा दिया गया.

काकोरी इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है. दोनों पक्षों को समाधान दिवस पर अपने-अपने जमीन से सम्बंधित दस्तावेज लेकर बुलाया गया है.

लखनऊ : राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में प्रधानपति रामविलास के ऊपर किसान रोहतम रावत ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. प्रधानपति की प्रताड़ना से परेशान किसान ने सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की मांग की है. किसान ने बताया कि प्रधानपति ने हमसे जमीन लिखवा ली और पैसा भी नहीं दिया है.

काकोरी क्षेत्र के तेज किशन खेड़ा गांव के किसान रोहताम रावत ने प्रधानपति के दंबगई से आहत होकर परिवार सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. पीड़ित किसान रोहताम रावत ने मुख्यमंत्री योगी से आग्रह किया है कि या तो हमें परिवार समेत इच्छा मृत्यु दे दीजिए या फिर हमारी जमीन पारा थाने के हिस्ट्री शीटर रामबिलास रावत उर्फ राम किशुन उर्फ आरके से कब्जा मुक्त करा दीजिए.

किसान रोहतम रावत ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधनपति ने हमसे जमीन लिखवा ली और पैसा भी नहीं दिया है. किसान ने बताया कि 19 नवंबर 2020 को रामविलास रावत ने हमारी डेढ़ बीघा पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था. वह घुरघुरी चौकी पर न्याय के लिए गया लेकिन रसूखदारों के आगे उसको निराशा हाथ लगी. गरीब किसान को चौकी से डरा धमकाकर भगा दिया गया.

काकोरी इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है. दोनों पक्षों को समाधान दिवस पर अपने-अपने जमीन से सम्बंधित दस्तावेज लेकर बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.