ETV Bharat / state

तेजस में यात्रियों को मिलेगा एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव :अश्विनी श्रीवास्तव

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:49 PM IST

राजधानी में देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन 4 अक्टूबर को लखनऊ से दिल्ली रूट पर शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन तमाम खूबियों से लैस है. इस ट्रेन के अंदर ही यात्री शॉपिंग भी कर सकेंगे.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव

लखनऊ: राजधानी में कॉर्पोरेट सेक्टर की देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है. 4 अक्टूबर को इस ट्रेन का संचालन लखनऊ से दिल्ली रूट पर शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन से सरकार की योजनाओं का भी प्रचार किया जाएगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव का इंटरव्यू.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत की खास बातचीत -
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन 4 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन से अपने निर्धारित समय सुबह 9:30 से चलेगी. यात्रियों के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है. हमने ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया है और अन्य सभी तैयारियां लगभग अपने अंतिम दौर में है. हम अपनी पहली यात्रा को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक उद्घाटन समारोह का सवाल है उसके लिए जो निर्धारित प्रक्रिया है उसके अंतर्गत हम कार्रवाई कर रहे हैं. अगर हमें निर्वाचन आयोग की अनुमति मिल जाती है तो भव्य उद्घाटन समारोह होगा.

सरकार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए तेजस का सहारा ले रही है इस सवाल पर अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित रूप से हमने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क स्थापित किया है और उनसे अनुरोध किया है कि अपनी जनहित की जो भी योजनाएं हैं उनके प्रचार-प्रसार से संबंधित कुछ कार्य हमें भी दें.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ: तेजस के संचालन को मिला ग्रीन सिग्नल, 4 अक्टूबर से यात्री कर सकेंगे सफर

तेजस में यात्रियों की सुविधाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि तेजस में यात्रियों को एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव देंगे. ट्रेन के जो दरवाजे हैं वह ऑटोमेटिक हैं. गाड़ी के चलते ही बंद हो जाएंगे. गाड़ी में स्वचालित सेंसर बेस्ड डस्टबिन लगाए गए हैं. रीडिंग लाइट है जैसे एरोप्लेन में होती है. कॉल बेल बटन है जिससे अटेंडेंट को बुला सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. यात्रियों को हम खाने-पीने की काफी गुणवत्ता युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले हैं. रेल नीर की उपलब्धता के साथ ही हर कोच में एक आरओ मशीन लगा रहे हैं.

प्लेन में एयर होस्टेस की तरह क्या ट्रेन में ट्रेन होस्टेस की व्यवस्था है इस सवाल पर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस ट्रेन में खानपान की जो सेवा है वह ट्रॉली के माध्यम से किया जाएगा. जो खानपान सेवा देने वाले कर्मचारी हैं वह महिला व पुरुष दोनों हैं. अन्त में अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में एयर की तर्ज पर ही मर्चेन्टाइज्ड की व्यवस्था की गई है. यात्री अपने मनपसंद की शॉपिंग कर सकेंगे.


लखनऊ: राजधानी में कॉर्पोरेट सेक्टर की देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है. 4 अक्टूबर को इस ट्रेन का संचालन लखनऊ से दिल्ली रूट पर शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन से सरकार की योजनाओं का भी प्रचार किया जाएगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव का इंटरव्यू.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत की खास बातचीत -
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन 4 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन से अपने निर्धारित समय सुबह 9:30 से चलेगी. यात्रियों के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है. हमने ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया है और अन्य सभी तैयारियां लगभग अपने अंतिम दौर में है. हम अपनी पहली यात्रा को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक उद्घाटन समारोह का सवाल है उसके लिए जो निर्धारित प्रक्रिया है उसके अंतर्गत हम कार्रवाई कर रहे हैं. अगर हमें निर्वाचन आयोग की अनुमति मिल जाती है तो भव्य उद्घाटन समारोह होगा.

सरकार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए तेजस का सहारा ले रही है इस सवाल पर अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित रूप से हमने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क स्थापित किया है और उनसे अनुरोध किया है कि अपनी जनहित की जो भी योजनाएं हैं उनके प्रचार-प्रसार से संबंधित कुछ कार्य हमें भी दें.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ: तेजस के संचालन को मिला ग्रीन सिग्नल, 4 अक्टूबर से यात्री कर सकेंगे सफर

तेजस में यात्रियों की सुविधाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि तेजस में यात्रियों को एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव देंगे. ट्रेन के जो दरवाजे हैं वह ऑटोमेटिक हैं. गाड़ी के चलते ही बंद हो जाएंगे. गाड़ी में स्वचालित सेंसर बेस्ड डस्टबिन लगाए गए हैं. रीडिंग लाइट है जैसे एरोप्लेन में होती है. कॉल बेल बटन है जिससे अटेंडेंट को बुला सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. यात्रियों को हम खाने-पीने की काफी गुणवत्ता युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले हैं. रेल नीर की उपलब्धता के साथ ही हर कोच में एक आरओ मशीन लगा रहे हैं.

प्लेन में एयर होस्टेस की तरह क्या ट्रेन में ट्रेन होस्टेस की व्यवस्था है इस सवाल पर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस ट्रेन में खानपान की जो सेवा है वह ट्रॉली के माध्यम से किया जाएगा. जो खानपान सेवा देने वाले कर्मचारी हैं वह महिला व पुरुष दोनों हैं. अन्त में अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में एयर की तर्ज पर ही मर्चेन्टाइज्ड की व्यवस्था की गई है. यात्री अपने मनपसंद की शॉपिंग कर सकेंगे.


Intro:**एक्सक्लूसिव**

तेजस में होगा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार, ट्रेन में होगी ई-शॉपिंग की व्यवस्था

लखनऊ। कारपोरेट सेक्टर की देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। 4 अक्टूबर को इस ट्रेन का संचालन लखनऊ से दिल्ली रूट पर शुरू हो जाएगा। वैसे तो यह ट्रेन तमाम खूबियों से लैस है ही, लेकिन इसकी एक खास बात यह भी है कि ट्रेन के अंदर ही यात्री शॉपिंग कर सकेंगे। जिस तरह प्लेन में पैसेंजर्स के वेलकम के लिए एयर होस्टेस होती हैं उसी तरह इस ट्रेन में महिला ट्रेन होस्टेस पैसेंजर्स का वेलकम करेंगी। चूंकि ये प्राइवेट ट्रेन है तो आईआरसीटीसी यात्रियों को बेहतर सुविधा तो देगा ही इसके साथ ही कमाई का कोई मौका भी नहीं छोड़ेगा। सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के एवज में रकम भी जुटाएगा। तेजस ट्रेन से जुड़ी तमाम जानकारियां आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने "ईटीवी भारत" से साझा कीं।


Body:प्रश्न: चार को ट्रेन का संचालन शुरू होना है और जिस क्षेत्र में उद्घाटन समारोह होना है वहां आचार संहिता लगी है, तो क्या यह संभव है?

उत्तर: जैसा कि पूर्व निर्धारित है कि यह ट्रेन 4 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन से अपने निर्धारित समय सुबह 9:30 से चलेगी। यात्रियों के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है। यात्रियों में इसके लिए काफी उत्साह है। हम यात्रियों का वहां स्वागत करेंगे। जहां तक गाड़ी के चलाने की तैयारियां हैं तो हमने ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया है और अन्य सभी तैयारियां लगभग अपने अंतिम दौर में हैं। हम अपनी पहली यात्रा को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां तक उद्घाटन समारोह का सवाल है उसके लिए जो निर्धारित प्रक्रिया है उसके अंतर्गत हम कार्रवाई कर रहे हैं। अगर हमें निर्वाचन आयोग की अनुमति मिल जाती है तो भव्य उद्घाटन समारोह होगा। यह निर्भर करेगा निर्वाचन आयोग पर, लेकिन दोनों ही परिस्थितियों में ट्रेन का संचालन निर्धारित समय पर हर हाल में होगा।


प्रश्न: क्या सरकार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए तेजस का सहारा ले रही है?

उत्तर: निश्चित रूप से हमने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क स्थापित किया है और उनसे अनुरोध किया है कि अपनी जनहित की जो भी योजनाएं हैं उनके प्रचार-प्रसार से संबंधित कुछ कार्य हमें भी मिले। इसके लिए हमारा उनके साथ विचार-विमर्श जारी है।

प्रश्न: तेजस में यात्रियों को किस-किस तरह की सुविधाएं मिलनी हैं?

उत्तर: तेजस में यात्रियों को एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव देंगे। गाड़ी के जो डोर है वह आटोमेटिक हैं। गाड़ी के चलते ही बंद हो जाएंगे। गाड़ी में स्वचालित सेंसर बेस्ड डस्टबिन लगाए गए हैं। रीडिंग लाइट है जैसे एयर में होती है। कॉल बेल बटन है जिससे अटेंडेंट को बुला सकते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं सुरक्षा की दृष्टि से। काफी कंफर्टेबल चेयर हैं। यात्रियों को हम खाने-पीने की काफी गुणवत्ता युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले हैं। रेल नीर की उपलब्धता के साथ ही हर कोच में एक आर ओ मशीन लगा रहे हैं। यात्री इस ट्रेन में आराम महसूस करेंगे इसके लिए हमने पूरी तैयारी की है।



Conclusion:प्रश्न: प्लेन में एयर होस्टेस की तरह क्या ट्रेन में ट्रेन होस्टेस की व्यवस्था है?

उत्तर: इस ट्रेन में खानपान की जो सेवा है वह ट्राली के माध्यम से हम करेंगे। जो खानपान सेवा देने वाले कर्मचारी हैं वह दोनों ही हैं। कुछ महिलाएं यात्रियों को खाना सर्व करेंगी तो कुछ पुरुष कर्मचारी भी होंगे।

प्रश्न: क्या ट्रेन के अंदर ई-शॉपिंग की व्यवस्था की गई है?

ट्रेन में एयर की तर्ज पर ही मर्चेन्टाइज़्ड व्यवस्था हमने की है। यात्री वहीं पर अपने मनपसंद की शॉपिंग कर सकेंगे। इस तरह के और भी प्रयोग आगे किए जाएंगे।


अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.