लखनऊ: राजधानी में कॉर्पोरेट सेक्टर की देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है. 4 अक्टूबर को इस ट्रेन का संचालन लखनऊ से दिल्ली रूट पर शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन से सरकार की योजनाओं का भी प्रचार किया जाएगा.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत की खास बातचीत -
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन 4 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन से अपने निर्धारित समय सुबह 9:30 से चलेगी. यात्रियों के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है. हमने ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया है और अन्य सभी तैयारियां लगभग अपने अंतिम दौर में है. हम अपनी पहली यात्रा को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक उद्घाटन समारोह का सवाल है उसके लिए जो निर्धारित प्रक्रिया है उसके अंतर्गत हम कार्रवाई कर रहे हैं. अगर हमें निर्वाचन आयोग की अनुमति मिल जाती है तो भव्य उद्घाटन समारोह होगा.
सरकार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए तेजस का सहारा ले रही है इस सवाल पर अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित रूप से हमने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क स्थापित किया है और उनसे अनुरोध किया है कि अपनी जनहित की जो भी योजनाएं हैं उनके प्रचार-प्रसार से संबंधित कुछ कार्य हमें भी दें.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: तेजस के संचालन को मिला ग्रीन सिग्नल, 4 अक्टूबर से यात्री कर सकेंगे सफर
तेजस में यात्रियों की सुविधाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि तेजस में यात्रियों को एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव देंगे. ट्रेन के जो दरवाजे हैं वह ऑटोमेटिक हैं. गाड़ी के चलते ही बंद हो जाएंगे. गाड़ी में स्वचालित सेंसर बेस्ड डस्टबिन लगाए गए हैं. रीडिंग लाइट है जैसे एरोप्लेन में होती है. कॉल बेल बटन है जिससे अटेंडेंट को बुला सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. यात्रियों को हम खाने-पीने की काफी गुणवत्ता युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले हैं. रेल नीर की उपलब्धता के साथ ही हर कोच में एक आरओ मशीन लगा रहे हैं.
प्लेन में एयर होस्टेस की तरह क्या ट्रेन में ट्रेन होस्टेस की व्यवस्था है इस सवाल पर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस ट्रेन में खानपान की जो सेवा है वह ट्रॉली के माध्यम से किया जाएगा. जो खानपान सेवा देने वाले कर्मचारी हैं वह महिला व पुरुष दोनों हैं. अन्त में अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में एयर की तर्ज पर ही मर्चेन्टाइज्ड की व्यवस्था की गई है. यात्री अपने मनपसंद की शॉपिंग कर सकेंगे.