लखनऊ: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर यूपी के पर्यटन विभाग ने राजधानी में तीन दिन के मेले की तैयारी कर रखी है. लगातार हो रही बारिश से यह आयोजन अधर में पड़ता दिखाई दे रहा है. इस मेले में ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक हिरासतों को दिखाया जाएगा.
तीन दिवसीय मेले का आयोजन
- राजधानी लखनऊ में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है.
- गोमती नगर में नदी के किनारे स्थित चटोरी गली में खान-पान से लेकर मनोरंजन के इंतजाम किए जाने हैं.
- इन दिनों हो रहे लगातार बारिश से आयोजक संकट महसूस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बरगद का वह पेड़, जिसे गांधी ने खुद लखनऊ में रोपा था
पर्यटन मेले में लोगों को उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक मेलों से रूबरू कराने की तैयारी है. हालांकि पर्यटन विभाग के अधिकारी मान रहे हैं मौसम में सुधार होगा. यह माना जा रहा है कि विश्व पर्यटन मेला लोगों को आकर्षित करने में कामयाब भी होगा.