ETV Bharat / state

चिन्मयानंद हैं योगी के बाबा, उनको तो बीजेपी बचाएगी ही: राज्यसभा सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद योगी बाबा के भी बाबा हैं ऐसे में बाबा आपने बाबा को तो बचाएंगे ही. वहीं उन्होंने कहा पूरे देश में मंदी का माहौल है. निवेशकों के पैसे डूब रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 7:50 PM IST

राज्यसभा सांसद संजय सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने 'ईटीवी भारत' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर पूछे गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. चिन्मयानंद मामले से लेकर देश में आर्थिक मंदी, एनआरसी, पीओके पर विदेश मंत्री का बयान, अयोध्या मामला, मोदी सरकार के 100 दिन और योगी सरकार के ढाई साल पर उन्होंने कटाक्ष किया.

ईटीवी भारत के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बातचीत

पढ़ें: ...तो क्या स्वामी चिन्मयानंद को भाजपा दे रही है शह!

चिन्मयानंद हैं योगी के बाबा
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि चिन्मयानंद योगी बाबा के भी बाबा हैं. ऐसे में बाबा आपने बाबा को तो बचाएंगे ही. 14 पन्ने की एफआईआर दी है छात्रा ने. देश के गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं चिन्मयानंद. तीन बार बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं. पूरी की पूरी सरकार आज उसके संरक्षण में खड़ी है. एसआईटी उसको गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. उसको पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो बीमार हो जाते हैं. अस्पताल में भर्ती हो गए. कुछ दिन पहले चश्मा लगा कर घूम रहे थे. मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा मामला है. सभी एडिटर्स के पास वीडियो एविडेंस हैं, लेकिन टीवी चैनल भी गजनी मोड में चले गए हैं. किसी को याद नहीं है. चिन्मयानंद को पूरी सरकार बचाने में लगी है यह साफ तौर पर सामने है. योगी आदित्यनाथ चिन्मयानंद को बचा रहे हैं.


राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं.
मुझे लगता है अयोध्या मंदिर पर 18 अक्टूबर को कोई फैसला आ जाता है तो अच्छी बात है. इस पूरे मामले पर फैसला आने के बाद ही उसका अध्ययन करने पर ही कोई टिप्पणी करना ठीक होगा. जब तक फैसला नहीं तब तक प्रतिक्रिया ठीक नहीं.

एनआरसी विसंगतियों से भरा है
एनआरसी विसंगतियों से भरा है. यह हिंदू-हिंदू की बात करते हैं भाजपा वाले और वहीं 18 लाख हिंदुओं को यहां पर विदेशी शरणार्थी घोषित कर दिया. उसमें यूपी बिहार से गए हुए लोग हैं. बंगाल से गए हुए लोग हैं और देश के अलग-अलग राज्यों से जाकर वहां पर रोजगार कर रहे थे वो लोग हैं. उन्हें विदेशी घोषित किया है, वह शरणार्थी हैं. वहां पर उनको डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा. हमारे पैसों से जमीन, हमारे पैसे से कॉलोनी, हमारे पैसे से 18 लाख लोगों को हक दिलाएंगे और किसको- किसको आपने घोषित कर दिया.

यह एनआरसी नहीं एनारकी है
सनाउल्लाह का मामला ले लीजिए. जो कारगिल में देश के लिए लड़े, उनको घोषित कर दिया. मदन मलिक को ले लीजिए उन्होंने आसाम में अपना सर कटाया. आज उसके परिवार को सरकार पांच लाख रुपये का सम्मान देती है और फिर उसको विदेशी घोषित कर दिया. मुन्नी देवी का मामला ले लीजिए वह असमिया और उनकी दोनों बेटी विदेशी. यह एनआरसी नहीं एनॉरकी है. अभी योगी बाबा भी एनआरसी की बात कर रहे हैं, मनोज तिवारी भी एनआरसी की बात कर रहे हैं. अगर यहां एनआरसी लागू करेंगे तो योगी बाबा को भी उत्तर प्रदेश छोड़कर उत्तराखंड भागना होगा.


देश में है पूरी तरह मंदी का माहौल
देश में चारों तरफ मंदी ही मंदी है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में साढ़े तीन लाख लोग बेरोजगार हो चुके हैं। साढ़े 12 लाख करोड़ रुपए निवेशकों ने अपने निकाल लिए हैं, विशेष तौर पर विदेशी निवेशकों ने. साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए सरकार ने चंद पूंजीपतियों का कर्जा माफ किया.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने 'ईटीवी भारत' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर पूछे गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. चिन्मयानंद मामले से लेकर देश में आर्थिक मंदी, एनआरसी, पीओके पर विदेश मंत्री का बयान, अयोध्या मामला, मोदी सरकार के 100 दिन और योगी सरकार के ढाई साल पर उन्होंने कटाक्ष किया.

ईटीवी भारत के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बातचीत

पढ़ें: ...तो क्या स्वामी चिन्मयानंद को भाजपा दे रही है शह!

चिन्मयानंद हैं योगी के बाबा
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि चिन्मयानंद योगी बाबा के भी बाबा हैं. ऐसे में बाबा आपने बाबा को तो बचाएंगे ही. 14 पन्ने की एफआईआर दी है छात्रा ने. देश के गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं चिन्मयानंद. तीन बार बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं. पूरी की पूरी सरकार आज उसके संरक्षण में खड़ी है. एसआईटी उसको गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. उसको पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो बीमार हो जाते हैं. अस्पताल में भर्ती हो गए. कुछ दिन पहले चश्मा लगा कर घूम रहे थे. मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा मामला है. सभी एडिटर्स के पास वीडियो एविडेंस हैं, लेकिन टीवी चैनल भी गजनी मोड में चले गए हैं. किसी को याद नहीं है. चिन्मयानंद को पूरी सरकार बचाने में लगी है यह साफ तौर पर सामने है. योगी आदित्यनाथ चिन्मयानंद को बचा रहे हैं.


राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं.
मुझे लगता है अयोध्या मंदिर पर 18 अक्टूबर को कोई फैसला आ जाता है तो अच्छी बात है. इस पूरे मामले पर फैसला आने के बाद ही उसका अध्ययन करने पर ही कोई टिप्पणी करना ठीक होगा. जब तक फैसला नहीं तब तक प्रतिक्रिया ठीक नहीं.

एनआरसी विसंगतियों से भरा है
एनआरसी विसंगतियों से भरा है. यह हिंदू-हिंदू की बात करते हैं भाजपा वाले और वहीं 18 लाख हिंदुओं को यहां पर विदेशी शरणार्थी घोषित कर दिया. उसमें यूपी बिहार से गए हुए लोग हैं. बंगाल से गए हुए लोग हैं और देश के अलग-अलग राज्यों से जाकर वहां पर रोजगार कर रहे थे वो लोग हैं. उन्हें विदेशी घोषित किया है, वह शरणार्थी हैं. वहां पर उनको डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा. हमारे पैसों से जमीन, हमारे पैसे से कॉलोनी, हमारे पैसे से 18 लाख लोगों को हक दिलाएंगे और किसको- किसको आपने घोषित कर दिया.

यह एनआरसी नहीं एनारकी है
सनाउल्लाह का मामला ले लीजिए. जो कारगिल में देश के लिए लड़े, उनको घोषित कर दिया. मदन मलिक को ले लीजिए उन्होंने आसाम में अपना सर कटाया. आज उसके परिवार को सरकार पांच लाख रुपये का सम्मान देती है और फिर उसको विदेशी घोषित कर दिया. मुन्नी देवी का मामला ले लीजिए वह असमिया और उनकी दोनों बेटी विदेशी. यह एनआरसी नहीं एनॉरकी है. अभी योगी बाबा भी एनआरसी की बात कर रहे हैं, मनोज तिवारी भी एनआरसी की बात कर रहे हैं. अगर यहां एनआरसी लागू करेंगे तो योगी बाबा को भी उत्तर प्रदेश छोड़कर उत्तराखंड भागना होगा.


देश में है पूरी तरह मंदी का माहौल
देश में चारों तरफ मंदी ही मंदी है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में साढ़े तीन लाख लोग बेरोजगार हो चुके हैं। साढ़े 12 लाख करोड़ रुपए निवेशकों ने अपने निकाल लिए हैं, विशेष तौर पर विदेशी निवेशकों ने. साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए सरकार ने चंद पूंजीपतियों का कर्जा माफ किया.

Intro:**exclusive**

चिन्मयानंद योगी बाबा के भी बाबा हैं तो बाबा को बचा रहे योगी बाबा

लखनऊ। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने "ईटीवी भारत" से एक्सक्लूसिव बातचीत में विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर पूछे गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। चिन्मयानंद मामले से लेकर देश में आर्थिक मंदी, एनआरसी, पीओके पर विदेश मंत्री का बयान, अयोध्या मामला, मोदी सरकार के 100 दिन और योगी सरकार के ढाई साल पर उन्होंने कटाक्ष किया। पेश है सांसद संजय सिंह से ईटीवी संवाददाता की बातचीत के अंश-


Body:स्वामी चिन्मयानंद मामले में आपको क्या लगता है सरकार उनका साथ दे रही है?

चिन्मयानंद योगी बाबा के भी बाबा हैं ऐसे में बाबा आपने बाबा को तो बचाएंगे ही। 14 पन्ने की एफआईआर दी है छात्रा ने। देश का गृह राज्यमंत्री रह चुका है वह आदमी। तीन बार बीजेपी का सांसद रह चुका है। पूरी की पूरी सरकार आज उसके संरक्षण में खड़ी है। एसआईटी उसको गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। उसको पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो बीमार हो जाता है। अस्पताल में भर्ती हो गया। अभी चश्मा लगा कर घूम रहा था एक सप्ताह पहले। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा मामला है। सभी एडिटर्स के पास वीडियो एविडेंस हैं,लेकिन टीवी चैनल भी गजनी मोड में चले गए हैं। किसी को याद नहीं है। चिन्मयानंद को पूरी सरकार बचाने में लगी है यह साफ तौर पर सामने है। योगी आदित्यनाथ चिन्मयानंद को बचा रहे हैं।

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक माह के अंदर सुनवाई पूरी करने की बात कही है, क्या कहना है?
मुझे लगता है कर 18 अक्टूबर को कोई फैसला आ जाता है तो अच्छी बात है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है तो इस पूरे मामले पर फैसला आने के बाद ही उसका अध्ययन करने पर ही कोई टिप्पणी करना ठीक होगा। जब तक फैसला नहीं तब तक प्रतिक्रिया ठीक नहीं।

एनआरसी पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

एनआरसी विसंगतियों से भरा है। यह हिंदू-हिंदू की बात करते हैं भाजपा वाले। 18 लाख हिंदुओं को यहां पर विदेशी शरणार्थी घोषित कर दिया और कौन है उसमें, यही यूपी बिहार से गए हुए लोग, यही बंगाल से गए हुए लोग, यही जो देश के अलग-अलग राज्यों से जाकर वहां पर रोजगार कर रहे थे। उन्हें विदेशी घोषित किया है। वह शरणार्थी हैं। वहां पर उनको डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। हमारे पैसों से जमीन, हमारे पैसे से कॉलोनी, हमारे पैसे से 18 लाख लोगों को हक दिलाएंगे और किसको- किसको आपने घोषित कर दिया। सनाउल्लाह का मामला ले लीजिए जो कारगिल में देश के लिए लड़े, उनको घोषित कर दिया। मदन मलिक को ले लीजिए उन्होंने आसाम में अपना सर कटाया। आज उसके परिवार को सरकार 500000 रुपएका सम्मान देती है और फिर उसको विदेशी घोषित कर दिया। मुन्नी देवी का मामला ले लीजिए वह असमिया और उनकी दोनों बेटी विदेशी। यह एनआरसी नहीं एनॉरकी है। अभी योगी बाबा भी एनआरसी की बात कर रहे हैं, मनोज तिवारी भी एनआरसी की बात कर रहे हैं। अगर यहां एनआरसी लागू करेंगे तो योगी बाबा को भी उत्तर प्रदेश छोड़कर उत्तराखंड भागना होगा।




Conclusion:आपको क्या लगता है तो देश में में कितनी मंदी है?

चारों तरफ मंदी ही मंदी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में साढ़े तीन लाख लोग बेरोजगार हो चुके हैं। साढ़े 12 लाख करोड़ रुपए निवेशकों ने अपने निकाल लिए हैं, विशेष तौर पर विदेशी निवेशकों ने। साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए सरकार ने चंद पूंजीपतियों का कर्जा माफ किया। बैंकों का एनपीए हो गया जिसके लिए 176000 करोड रुपए आरबीआई से निकाल लिया जो बहुत संकट में निकाला जाता है। रुपए 5 में बिकने वाले बिस्किट वाली पारलेजी फैक्ट्री बंद करनी पड़ती है। अशोक लीलैंड की फैक्ट्री बंद होती है। टाटा और मारुति को अपना प्रोडक्शन कम करना पड़ता है। 45 वर्षों में हमारी बेरोजगारी सबसे ज्यादा बढ़ गई है। कोई बोलने वाला नहीं, कोई बहस करने वाला नहीं, कोई चर्चा नहीं हो रही है। चर्चा सिर्फ हिंदुस्तान- पाकिस्तान पर हो रही है। मंदिर मस्जिद,हिंदू मुसलमान पर हो रही है। यही डमरु चलेगा हमारे बाबा का। नमक रोटी खिलाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। अब तो बच्चों को नमक रोटी खिला रहा है बाबा।

पहले 370 में परिवर्तन किया और अब विदेश मंत्री का बयान, पीओके हमारा होगा?

हमारी संसद ने पीओके को लेकर प्रस्ताव पारित किया है। पाक अधिकृत कश्मीर उसको हम लोग कहते हैं। उसके लिए हम जम्मू कश्मीर की असेंबली में जगह छोड़ते हैं। हमारा शुरू का स्टैंड रहा है पार्लियामेंट में इसके लिए।

एक तरफ आप सदस्यता अभियान चला रहे हैं दूसरी तरफ आप के नेता पार्टी क्यों छोड़ते जा रहे हैं?

सभी पार्टियों में समय-समय पर बहुत सारे लोग छोड़ते हैं। पार्टी से कोई छूटता है, कोई हटता है, कोई जाता है। उससे कोई फायदा नहीं होता यह मैं नहीं कहता, लेकिन ठीक है अभी हमारी नई पार्टी है तो ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।


मोदी सरकार के 100 दिन और योगी सरकार के ढाई साल, कैसे देखते हैं आप?

योगी सरकार के ढाई साल ढाक के तीन पात और मोदी सरकार के 100 दिन हंड्रेड डेज एक हॉरर मूवी की तरह। ये मूवी आई थी उसी तरीके से देश की अर्थव्यवस्था को उसी हालत में पहुंचा दिया गया है मोदी राज में।

अखिल पांडेय, लखनऊ 93368 64096
Last Updated : Sep 18, 2019, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.