ETV Bharat / state

UPPCL घोटाला: पूर्व MD एपी मिश्रा के घर पहुंची EOW की टीम, अलमारी तोड़ने के लिए मंगाई ड्रिल मशीन - तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा की गिरफ्तारी

UPPCL में भविष्य निधि घोटाले की जांच कर रही EOW की टीम गुरुवार शाम तत्कालिक एमडी एपी मिश्रा के घर पहुंची. यहां एक अलमारी को खोलने के लिए टीम ने छेनी-हथौड़ी और ड्रिल मशीन मंगाई. दरअसल टीम को अलमारी में घोटाले से जुड़े दस्तावेज मिलने की उम्मीद है.

EOW की टीम एपी मिश्रा के घर की कर रही तलाशी.
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:44 PM IST

लखनऊ: यूपीपीसीएल भविष्य निधि घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा( EOW) की टीम UPPCL के तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा को साथ लेकर उनके अलीगंज स्थित आवास पर पहुंची है, जहां पर दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. घोटाले से जुड़ी फाइलें बरामद करने के लिए टीम घर में तलाश कर रही है.

पूर्व MD एपी मिश्रा के घर तलाशी करने पहुंची EOW की टीम.

वहीं एक अलमारी को खोलने के लिए टीम ने छेनी हथौड़ी व ड्रिल मशीन मंगाई है. टीम को इस अलमारी से घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिलने की उम्मीद है. जिस मशीन का ताला तोड़ने के लिए ड्रिल मशीन मंगाई गई है, वह मकान की पहली मंजिल पर एपी मिश्रा के कमरे में मौजूद है.

ये भी पढे़ं: नैनीताल हाईकोर्ट ने यूपी-उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजा अवमानना ​​नोटिस

पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने UPPCL भविष्य निधि घोटाले के आरोपों के तहत तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा की गिरफ्तारी की थी, जिसके बाद गुरुवार को आर्थिक अपराध शाखा की टीम एपी मिश्रा को लेकर उनके आवास पर पहुंची. एपी मिश्रा पर आरोप है कि रिटायरमेंट के 1 दिन पहले एमडी के तौर पर मिश्रा ने डीएचएफएल(DHFL) में निवेश की अनुमति दी थी.

लखनऊ: यूपीपीसीएल भविष्य निधि घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा( EOW) की टीम UPPCL के तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा को साथ लेकर उनके अलीगंज स्थित आवास पर पहुंची है, जहां पर दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. घोटाले से जुड़ी फाइलें बरामद करने के लिए टीम घर में तलाश कर रही है.

पूर्व MD एपी मिश्रा के घर तलाशी करने पहुंची EOW की टीम.

वहीं एक अलमारी को खोलने के लिए टीम ने छेनी हथौड़ी व ड्रिल मशीन मंगाई है. टीम को इस अलमारी से घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिलने की उम्मीद है. जिस मशीन का ताला तोड़ने के लिए ड्रिल मशीन मंगाई गई है, वह मकान की पहली मंजिल पर एपी मिश्रा के कमरे में मौजूद है.

ये भी पढे़ं: नैनीताल हाईकोर्ट ने यूपी-उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजा अवमानना ​​नोटिस

पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने UPPCL भविष्य निधि घोटाले के आरोपों के तहत तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा की गिरफ्तारी की थी, जिसके बाद गुरुवार को आर्थिक अपराध शाखा की टीम एपी मिश्रा को लेकर उनके आवास पर पहुंची. एपी मिश्रा पर आरोप है कि रिटायरमेंट के 1 दिन पहले एमडी के तौर पर मिश्रा ने डीएचएफएल(DHFL) में निवेश की अनुमति दी थी.

Intro:नोट- खबर के संदर्भ में विजुअल रैप से भेजे जा रहे हैं सामान्य तरफ से खबरें ना पहुंचने को ध्यान में रखते हुए विजुअल ग्रुप पर भी डाल दिए गए हैं।

ब्रेकिंग

लखनऊ। यूपीपीसीएल भविष्य निधि घोटाले की जांच कर रही है। आर्थिक अपराध शाखा यूपीपीसीएल के तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा के अलीगंज स्थित आवास पर पहुंची है आर्थिक अपराध शाखा की टीम एपी मिश्रा को साथ लेकर उनके आवास पहुंची है जहां पर दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है घोटाले से जुड़ी फाइलें बरामद करने के लिए टीम घर में सर्च कर रही है। वहीं एक अलमारी को खोलने के लिए टीम ने छेनी हथौड़ी वा ड्रिल मशीन मंगाई है टीम को इस अलमारी से घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। जिस मशीन का ताला तोड़ने के लिए ड्रिल मशीन मंगाई गई है वह एपी मिश्रा के मकान की पहली मंजिल पर एपी मिश्रा के कमरे में मौजूद है।

पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने यूपीपीसीएल भविष्य निधि घोटाले के आरोपों के तहत तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा की गिरफ्तारी की थी जिसके बाद गुरुवार को आर्थिक अपराध शाखा की टीम एपी मिश्रा को लेकर उनके आवास पहुंचे एपी मिश्रा पर आरोप है कि रिटायरमेंट के 1 दिन पहले एमडी के तौर पर मिश्रा ने डी एच एफ एल में निवेश की अनुमति दी थी।




Body:संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.