लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने सत्र 2021-22 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के एनरोलमेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया है. एनरोलमेंट की प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू होगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 5 जनवरी 2022 तक एनरोलमेंट कराया जा सकता है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने यह आदेश जारी किया है. इसमें, साफ किया है कि अगर इनरोलमेंट के लिए इस्तेमाल किए गए दस्तावेजों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.
यह है प्रस्तावित कार्यक्रम
- 20 दिसंबर से एनरोलमेंट फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.
- 5 जनवरी 2022 एनरोलमेंट फार्म भरने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है.
- 10 जनवरी 2022 से फार्म में लगाए गए दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य शुरू होगा.
- 31 जनवरी 2022 तक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
उत्तर प्रदेश में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से लगभग 763 सम्बद्ध संस्थानों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में लगभग 1 लाख 9 हजार सीटें हैं. विश्वविद्यालय में दो तरह से प्रवेश प्रक्रिया की जाती हैं. एक काउंसलिंग के माध्यम से दूसरा सीधे प्रवेश के माध्यम से. इस बार काउंसलिंग से 19,057 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. साथ ही लगभग 70,559 विद्यार्थियों ने सीधे प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन लिया.
इसे भी पढे़ं- AKTU के कुलपति से जानिए यूपी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई में क्या होने जा रहे हैं यह बदलाव
मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि तक लगभग 89616 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया है. कुल सीटों की तुलना में इस बार प्रवेश प्रतिशत 82.21 प्रतिशत रहा है. मीडिया प्रभारी का कहना है कि इस बार विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों के प्रति विद्यार्थियों का रुझान सकारात्मक रहा है. विगत वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीयकृत प्लेसमेंट और इनोवेशन जैसी सुविधाएं विद्यार्थियों को मुहैया करवाई गई हैं. इससे भी विश्वविद्यालय के प्रति विद्यार्थियों का रुझान सकारात्मक हुआ है.